बीसलपुर पेयजल परियोजना आपूर्ति की डीपीआर तैयार

img-20161107-wa0001जयपुर, 8 नवंबर। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने एक विशेष बैठक में विभागीय अधिकारियों और खो नागोरियन के वार्ड नंबर 49-50 के बाशिंदों के साथ चर्चा कर क्षेत्र में पेयजलापूर्ति योजना कार्य के प्रस्ताव की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में अधिकारियों ने अवगत कराया कि इस क्षेत्र को बीसलपुर पेयजल परियोजना से जोड़ने की विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली गई है। शीघ्र ही तकनीकी समिति के अनुमोदन कराया जाकर कार्य की वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज दिया जाएगा। वित्त विभाग की स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य की निविदा व्यवस्था प्रारंभ कर दी जाएगी। श्रीमती माहेश्वरी ने विभागीय अधिकारियों को योजना की स्वीकृति मिलते ही त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में चर्चा के दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अशोक गर्ग, अधीक्षण अभियंता प्रोजेक्ट (जयपुर शहर) श्री दिनेश गोयल, अधीक्षण अभियंता श्री सतीश जैन के अलावा वार्ड के रईस मौलाना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!