सुरड़िया एवं सरवीना में आयोजित हुए शिविर में ग्रामीण लाभान्वित

beawar-samacharब्यावर, 03 फरवरी। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायतवार हर शुक्रवार को शिविर आयोजित कर आमजन को विभिन्न सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में जवाजा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुरड़िया एवं सरवीना में आयोजित शिविर में जनकल्याण के कई महत्वपूर्ण कार्य हुए। शिविरों में पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर लगाकर ग्रामीणों को राहत दी गई, इस अवसर पर प्रधान श्रीमती गायत्रा देवी रावत, उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया, विकास अधिकारी शिवदान सिंह,स्थानीय सरपंच श्रीमती मीरा देवी, सरपंच मुन्नी देवी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया एवं ग्रामीणों को शिविर का पूरा लाभ उठाने की सलाह दी। विभागीय तहसीलदार योगेश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों की टीमे मुस्तैदी के साथ शिविर में ग्रामीणों को लाभान्वित कराने में जुटी रही।
सुरड़िया के शिविर में हुए अनेक कार्य
विकास अधिकारी अनुसार ग्राम पंचायत सुरड़िया के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में 14वें वित्त आयोग के तहत 1 कार्य 5 लाख रूपये एवं 5वें राज्य वित्त आयोग के तहत 1 कार्य 5 लाख रूपये के स्वीकृत किये गए। इसी प्रकार राजस्व विभाग द्वारा 18 नामांतरण जारी कर 23 राजस्व रिकार्ड की प्रतियां दी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 5 हैण्डपम्प मरम्मत, 5 जन्म प्रमाण, 5 मृत्यु प्रमाण पत्रा, 6 टन ठोस कचरे का निस्तारण, 178 ओपीडी रोगियों का इलाज किया, 67 हीमोग्लोबिन जांचें, 91बीपी, 65 बल्डशुगर तथा 61 मलेरियां जांचें की गई, तथा आयुर्वेद टीम द्वारा 450 को मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी व 110 को परामर्श, 90 का पंचकर्म व प्राकृतिक उपचार, 5 मिट्टी के नमूने लिये, 4 फव्वारा संयंत्रा संबंधी आवेदन स्वीकृत किये, 240 पशुओं का टीकाकरण व 400 पशुओं को दवा वितरण, भामाशाह पशुबीमा योजना के तहत 35बीमा प्रस्ताव तैयार हुए, विद्युत निगम द्वारा ग्राम ज्योति योजनान्तर्गत 12 प्रकरण निस्तारित, मुख्यमंत्रा विद्युत सुधार योजना के तहत 9 प्रकरण निस्तारित, नये 14 कनेक्शन ज़ारी, 11 ढीले तार मरम्मत, 25 बंद मीटर दुरूस्ति करने के साथही अन्य 16 विद्युत प्रकरणों का निस्तारण, पालनहार योजना के 3 आवेदन ऑनलाईन सम्प्रेषित, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 9 वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति, 4 विधवा पेंशन व 1 विशेष योग्यजन पेंशन की स्वीकृति ज़ारी की गई। आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु 50 खिलौने, 10 यूनीफार्म की प्राप्ति हुई, 15 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन व 2 कार्डां का नवीनकरण किये जाने के साथ ही राज्य सरकार हितकारी योजनाओं आदि से संबंधित कार्य किये जाकर ग्रामीणों मौके पर राहत प्रदान की गई।
सरवीना के शिविर में भी कई कार्य
विकास अधिकारी अनुसार ग्राम पंचायत सरवीना में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में 14वें वित्त आयोग के तहत 2 कार्य 7.50 लाख रूपये के एवं 5वें राज्य वित्त आयोग के तहत 2 कार्य 7.50 लाख रूपये के स्वीकृत किये गए। राजस्व विभाग द्वारा 66 राजस्व रिकार्ड की प्रतियां दी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 15 हैण्डपम्प मरम्मत, 2 जन्म प्रमाण व 5 मृत्यु प्रमाण पत्रा जारी हुए, 6.5 टन ठोस कचरे का निस्तारण, 177 ओपीडी रोगियों का इलाज किया, 102-102 हीमोग्लोबिन, बीपी व बल्डशुगर की जांचें तथा 55 मलेरियां जांचें की गई, तथा आयुर्वेद टीम द्वारा 270 को मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी व 200 को परामर्श, 54 का प्राकृतिक चिकित्सा संबंधी उपचार की जानकारी दीगई, 2 ओवदन ड्रिप व 5 फव्वारा संयंत्रा संबंधी आवेदन स्वीकृत किये, 10 मिट्टी जांच नमूने लिये, 60 पशुओं का टीकाकरण व 127 पशुओं को दवा वितरण, भामाशाह पशुबीमा योजना के तहत 23 बीमा प्रस्ताव तैयार हुए, विद्युत निगम द्वारा ग्राम ज्योति योजनान्तर्गत 11 प्रकरण निस्तारित, मुख्यमंत्रा विद्युत सुधार योजना के तहत 9 प्रकरण निस्तारित, नये 23 कनेक्शन ज़ारी, 8 मामले ढीले तार संबंधी दुरूस्त, 25 बंद मीटर दुरूस्ति करने के साथही अन्य 19 विद्युत प्रकरणों का निस्तारण, 316 को भामाशाह योजना संबंधी जानकारी दी, पालनहार योजना के 3 आवेदन ऑनलाइन सम्प्रेषित, सामाजिक सुरक्षा के तहत 17 वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति, 3 विधवा पेंशन , 1 विशेष योग्यजन पेंशन की स्वीकृति ज़ारी कीगई, आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु 50 खिलौनों की प्राप्ति हुई, निर्माण श्रमिकों से 6 आवेदन पंजीयन वास्ते लिये तथा 4 कार्डा का नवीनकरण किया गया, एनएफएसए के तहत 730 राशन कार्डो की सीडिंग किये जाने के साथ ही हितकारी योजनाओं व कार्यक्रमों से संबंधित कार्य सम्पादित कर ग्रामीणों को मौके पर लाभान्वित किया गया। –00–

error: Content is protected !!