रोडवेज बस ने रोडवेज बस को पीछे से मारी टक्कर

IMG_20170203_131013इक़बाल खान
सरवाड़:-【 अजमेर-03-जनवरी】रोडवेज बस ने रोडवेज बस को पीछे से मारी जबरदस्त टक्कर। आज दिन में अजमेर से कोटा जा रही राजस्थान परिवहन निगम डीडवाना डिपो की बस टोल बूथ पर टोल देने के लिए रुकी हुई थी तभी पीछे से आरही राजस्थान परिवाहन की अजमेर डिपो की बस ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार डिवाइडर पर चढ़ गई। टक्कर मारने के बाद रोडवेज गाड़ी डिवाईडर पर चढ़ने के बाद बन्द नही हुई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंबाकी दुर्घटना के समय 2 टोक कर्मी मोखम और प्यारे लाल चारपाई पर बैठे हुए थे।
दुर्घटना को देख टोलबूथ सभी कर्मचारी कुछ पल के लिए सहम गये थे। लेकिन टोल बूथ कर्मी मोखम सिंह व प्यारे लाल मदद के लिए कूद पड़े। बस में फंसे ड्राईवर को निकाल कर दूसरी बस द्वारा इलाज के लिए सरवाड़ अस्पताल भिजवाया। ड्राईवर के पैर में आई गम्भीर चोटे। तेज गति से भिड़न्त होने के कारण ड्राईवर बस की ड्राईवर सीट पर फस गया था। पीछे से टक्कर मारने वाली अजमेर डिप्पो की बस में पर परखच्चे उड़े व आगे वाली बस का सिर्फ पीछे का सीसा टूटा था। दोनों बस यात्रियों को नही हुई कोई जनहानि। अजमेर डिपो की रोडवेज बस के अचानक ब्रेक फेल हो जाने की कारण हुई घटना। सरवाड़ टोल बूथ की घटना।

error: Content is protected !!