ब्यावर,03 फरवरी। विद्युत निगम द्वारा 220 के.वी. ग्रिड सबस्टेशन ब्यावर पर 33 के.वी. बसबार के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य करने हेतु 4 फरवरी को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक संबंधित शहरी नगर ब्यावर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
अधिशाषी अभियन्ता(जीएसएस) आर.के.चौहान के अनुसार शनिवार 4 फरवरी को 33 केवी. पीपलाज फीडर, 33 केवी. अजमेर रोड़ फीडर, 33 केवी. बाबरा फीडर, 33 केवी. जवाजा फीडर, 33 केवी. पावरहाउस फीडर, 33 केवी. बर फीडर, 33 केवी.-आई.ओ.सी.फीडर, 33 केवी. राधावल्लभ फीडर, 33 केवी. रिको फीडर, 33 केवी. गढ़ीथोरियान फीडर, 33 केवी. मसूदा फीडर से जुड़े संबंधित क्षेत्रों में प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00–
विभागीय समीक्षा बैठक 6 फरवरी को
ब्यावर, 03 फरवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया की अध्यक्षता में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार 6 फरवरी को सायं 4 बजे विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन होगा। बैठक में संबंधित अधिकारीगण विभागीय रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहेंगे। –00–
नगरपरिषद क्षेत्रा को शौच मुक्त किये जाने हेतु सोमवार को बैठक
ब्यावर, 03 फरवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया की अध्यक्षता में सोमवार 6 फरवरी को सायं 5 बजे नगरपरिषद सभागार में एक आवश्यक बैठक का आयोजन रखा गया है।
उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया के अनुसार बैठक में नगरपरिषद क्षेत्रा ब्यावर को खुले में शौच से मुक्त किये बाबत् तैनात किये गए समस्त प्रभारी अधिकारियों से वार्डवार शौचालय की स्थिति, वार्डा में कम्युनिटी शौचालय हेतु चिन्हित स्थान सहित शौचालय निर्माण की प्रगति रिपोर्ट आदि के बारे में चर्चा की जाएगी। –00–
ब्यावर-गोमती फोरलेन
भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु शिविर 6 व 7 फरवरी को
ब्यावर, 3 फरवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर -गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम केसरपुरा, नरबदखेड़ा, सनवा व कालिन्जर में अवाप्त की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण शिविर 6 व 7 फरवरी को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित होगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु उपखण्ड क्षेत्रा आ रहे गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम में 6 व 7 फरवरी को केसरपुरा, नरबदखेड़ा, सनवा व कालिन्जर ग्राम हेतु चैक वितरण शिविर लगाया जा रहा है, अतः संबंधित पात्रा व्यक्ति नियत तिथि को शिविर में उपस्थित होकर नियमानुसार मुआवजा चैक प्राप्त कर सकते हैं। –00–
पालनहार योजना का भुगतान ऑनलाइन पोर्टल से होगा
ब्यावर, 3 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में वर्ष 2016-17 में माह जुलाई 2017 से स्वीकृत आवेदन पत्रों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जाना है।
विभाग की उप निदेशक ने बताया कि ऑनलाइन भुगतान के लिए वर्ष 2016-17 का अध्ययन प्रमाण पत्रा, भामाशाह कार्ड की फोटोप्रति, आधारकार्ड स्वयं एवं बच्चों का, बैंक पासबुक की फोटोप्रति (पालनहार की) कार्यालय उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कलेक्ट्रेट परिसर अजमेर में जमा करा सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0145-2623044 पर एवं व्यक्तिशः कार्यालय में कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते हैं। –00–