ईवीएम के विरुद्व होगा जेल भरों आन्दोलन: मेणसा

badmer newsबाड़मेर। भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा ईवीएम घोटाले को लेकर स्थानीय डाक बगले में प्रेस कान्फेन्स का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेशअध्यक्ष मोतीराम मेणसा ने बताया कि ईवीएम घोटाले को लेकर देशव्यापी जन आन्दोलन का आगाज 25 मार्च से 30 राज्यों, 550 तहसीलोें में एक साथ पांच चरणों में होगा। जिसमें प्रथम चरण में 25 मार्च को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन होगा, दिर्तीय चरण में विधानसभा स्तरीय रैली एवं प्रदर्शन, तृतीय चरण में 24 घण्टें हाइवें को जाम रखा जायेगा, चतुर्थ चरण में 72 घण्टे हाईवे जाम एवं पांचवें चरण में रेल रोकों आन्दोलन, हजारों जगहों पर जेल भरों आन्दोलन होगा।
बाड़मेर जिला स्तरीय प्रथम चरण के तहत प्रदर्शन 25 मार्च को प्रातः 10 बजे बाड़मेर जिला कलक्टर कार्यालय के आगे प्रदेशअध्यक्ष मोतीराम मेणसा के नेतृत्व में आयोजित होगा। जिसमें हजारों कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल होगें। प्रदर्शन को लेकर जिले भर के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर से हजारों कार्यकर्ताओं को जिला मुख्यालय पर अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई। ज्ञात रहें कि हाल ही में पांच राज्यों में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में ईवीएम में छेड़छाड़ की गई जिसके तहत ईवीएम हटाओं, बेलेट पेपर लाओं, लोकतत्र बचाओं अभियान के अन्तर्गत धरना व प्रदर्शन किया जायेगा।

error: Content is protected !!