भाटी के संकल्प से गांवों को मिलेगा सम्पर्क मार्ग
बीकानेर 10/4/17। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 बीकानेर-जैसलमेर मार्ग निर्माण में नाल से नोखड़ा तक किसी भी गांव में सम्पर्क मार्ग नहीं होले पर रोष में आए पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी द्वारा हाइवे जाम लगाया गया। रोड के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वार्ता के माध्यम से मामले का हल निकालने के प्रयासों के विफल होने पर आखिऱकार हाइवे प्रशासन ने सारी मांगें मान ली।
जवाहर नवोदय विद्यालय, गजनेर के सामने भाटी द्वारा किए गए चक्का जाम व धरने को लेकर एन.एच. अधिकारियों और पूर्व मंत्री भाटी के बीच हुई वार्ता में समझौता हुआ।
एन.एच. अधिकारियों ने कंपनी वालो को निर्देश दिया कि सात दिन तक हाइवे का काम-काज बंद रखें और इस अवधि में गांववालों की समस्याओं का निस्तारण करें।
भाटी के साथ मौके पर कोलायत प्रधान जयवीर सिंह बीकानेर प्रधान सहित अनेको गाँवो के जनप्रतिनिधि पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य पूर्व पार्षद परमानंद ओझा गोपीसिंह खारा सहित पार्टी के कई गणमान्य पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे !!
भाटी के समर्थकों ने मरीजो एम्बुलेंस व अन्य विशेष परिस्थिति वाहनों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए उनको भीड़ से निकालने में भी सहयोग किया।
बरसलपुर हाउस से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी हाइवे 15 पर चल रहे निर्माण कार्य के तहत नाल गांव से लेकर श्रीकोलायत के अंतिम छोर पर बसे नोखड़ा गांव के बीच आने वाले गांवों में जाने के लिए मार्ग नहीं छोड़े जाने से खफा थे। उनका कहना है कि इस लापरवाही के चलते हाइवे पर लगातार सड़क हादसे व दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है।
गौरतलब रहे कि दो दिन पूर्व ही नोखड़ा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में आठ जानें चली गई थी। भाटी संबंधित कंपनी व हाइवे प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद जनमानस से जुड़े इस मुद्दे की ओर ध्यान नहीं दिए जाने पर नाराज रहे व इस समस्या का स्थाई समाधान होने पर ही वहां से हटने का संकल्प बताया था।
– मोहन थानवी