कारों का शीशा तोड़ चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

एक गिरफ्तार, दो दर्जन से अधिक वारदातें अजमेर में करना कबूला, पिछले 03 साल से उर्स मेले के समय दिया वारदातों को अंजाम

apradh samacharपुलिस थाना कोतवाली में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिन दीप ब्लग्गन ने बताया कि पुलिस थाना कोतवाली अजमेर ने पिछले 03 साल से उर्स के दौरान कारों का शीशा तोड़कर वारदातों को अंजाम देने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक हार्डकोर अपराधी भुसावर(महाराष्ट्र) निवासी राहुल उर्फ रघोल को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब कि बार उर्स से पूर्व ही अजमेर शहर में पार्किंग में खड़ी कारों में सामान, ज्वैलरी, सूटकेस, ज्वैलरी आदि चोरी होने की वारदात होने लगी। इस पर पुलिस उपअधीक्षक राजेश मीणा एवं थानाधिकारी कोतवाली बी.एल. मीना एवं साईक्लोन सैल के प्रभारी हैड कानिस्टेबल जगमाल दाहिमा, कानिस्टेबल आशीष, देवेन्द्र, सुनिल, रणवीर सिंह एवं फूलंिसंह सहायक उपनिरीक्षक की एक टीम गठित कर संदिग्धों की धरपकड़ की गई। आज दिनांक को बजरंग गढ पार्किंग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति कारों में ताक-झांक करता हुआ दिखा, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसको पुलिस ने दबोच लिया। जिसकी तलाशी की तो जेब में एक छोटा नुकीला पत्थर मिला। जिसकों थाने पर लाकर गहन पूछताछ की गई तो अपने अन्य 02 साथियों के साथ पिछले एक माह में पार्किंग में खड़ी लग्जरी वाहनों से सूटकेस, बैग, ज्वैलरी चोरी की एक दर्जन वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे जिसके गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। आरोपी राहुल अपने साथी गैंग के साथ कोतवाली, सिविल लाईन, क्रिश्चयनगंज, गंज, पुष्कर व अन्य थानों में एक दर्जन कारों का शीशा तोड़कर सामान पार करने की लगातार वारदातों को अंजाम दिया है, जो पहली बार पकड़ में आये है।पिछले तीन साल में उर्स से पहले अजमेर को ठिकाना बनाकर लगभग 02 दर्जन वारदातों को दिया अंजाम।में आरोपी ने पूछताछ के दौरान सन् 2015, 2016 व 2017 तीनों उर्स के दौरान बाहर से आने वाली भीड़ द्वारा पार्किंग में खडे़ लग्जरी वाहनों के शीशे तोड़कर माल चोरी करने की 02 दर्जन वारदातों को दिया अंजाम। गैंग महाराष्ट्र, गुजरात, मुम्बई, नागपुर, ईटारसी, खण्डवा एवं अन्य शहरों में भी दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है। जिनके विरूद्ध ईटारसी, खण्डवा, नागपुर एवं महाराष्ट्र के अन्य शहरों में कई थानों में प्रकरण दर्ज हुये है। जिनमें गिरफ्तार होकर कई महीनों तक जेल में रहे है जहां से फरार चल रहे है। उक्त गैंग का समस्त अपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त किया जा रहा है। राहुल ने पूछताछ पर आज तक कई राज्यों में एक माह में अभी तक 10 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया जो पिछले 04-05 महा में लगातार करना बताता है। गैंग ने अब तक सैकड़ों वारदातों को अंजाम दिया है, ठीक से संख्या खुद को ध्यान नहीं है। इसके अलावा बैंकों में भी वारदातों को अंजाम दिया है।गैंग ने जेबतराशी की सैकड़ों वारदातों को भी दिया अंजाम पूछताछ में चौकानें वाला खुलासा हुआ कि इनके साथी मिलकर रोजना 08 से 10 जेबतराशी की वारदातों को अंजाम देते है गैंग ने मुम्बई, नागपुर, खण्डवा, ईटारसी व अजमेर उर्स में पिछले 03 वर्ष में सैकड़ों वारदातों को अंजाम दिया है।रैकी करके देते है वारदातों को अंजामतरीका वारदात:- पूछताछ पर शख्स राहुल ने बताया कि भीड़-भाड़ क्षेत्र में पार्किंग स्थानों की रैकी करते है तथा एक आदमी पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों पर नजर रखता है तथा जैसे ही गाड़ी खड़ी करके आदमी चला जाता है गैंग के अन्य सदस्य छोटे पत्थर से लग्जरी गाड़ी का पिछे वाला छोटा शीशा तोड़ता है तथा अन्दर हाथ डालकर फाटक खोल लेता है तथा सामान बैग, लेपटॉप, ज्वैलरी का बैग लेकर, ऑटो में बैठकर एक-दो किलोमीटर दूर जाकर सूटकेस को तोड़कर नकदी व ज्वैलरी को निकाल लेते है तथा सूटकेस, बैग को सुनसान जगह पर डाल देते है तथा फरार हो जाते है। वारदात के समय पहने हुए शर्ट को उतार देते है, वारदात के समय दो शर्ट पहनते है तथा अपने डेरों में पहुंच जाते है जहां पर इनके परिजन कपड़ा बेचने की आड़ में वहां पर रहते है तथा माल लेकर महाराष्ट्र फरार हो जाते है।
जुआ खेलते एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना अलवरगेट में दयानंद शर्मा में लीलाराम रानी सादा वस्त्रधारी नियुक्त रामनिवास में अनुसंधान बॉक्स व्यक्तिगत लैपटॉप प्रिंटर में प्राइवेट वाहन के जिला का गस्त वेज अलार्म कंट्रोल हेतु उठाने से रवाना होकर गस्त करते हुए राजा साइकिल चौराहे पहुंचे जहां पर मुखबीर का स्नेह सूचना दी की रेलवे कॉलोनी पानी की टंकी के नीचे खेम सिंह नाम का व्यक्ति जो सलेटी रंग की शर्ट के नीले रंग की पेंट पहने हुए हैं सट्टे की पर्चियां काटकर खाईवाली कर रहा है तुरंत दबिश दी जावे तो पकड़ में आ सकता है मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने पर हम रायजादा को मुखबिर की सूचना से अवगत करा कर कार्रवाई हेतु दो स्वतंत्रता वार्तालाप कर लाने के लिए लीलाराम कांस्टेबल 2001 को रवाना किया जिसने कुछ समय बाद समय 2रू15 चउ पर वापस आकर बताया कि वोट पुलिस के चक्कर में नहीं पढ़ने व स्थानीय मामला होने से कोई गवाह बनने को तैयार नहीं है जिस पर हम राही जाता में से लीलाराम सादा वस्त्रधारी राम निवास को गोवा मामूर कर राजा साइकिल चौराहे से रवाना होकर की रेलवे कॉलोनी पानी की टंकी के पास पहुंचे जहां छुपाओ हासिल कर सादा वस्त्रधारी रामनिवास सीरियल नंबर 621005 वन 395 पर अपने लघु हस्ताक्षर कर अंत सेवन पर कालू नाम से सट्टा लगाने वाला सट्टा लगा कर अपने सिर पर हाथ फेर कर इशारा करने की डाइट कर रवाना किया वह मन यह सही में हम राही जाते के इशारे का इंतजार करने लगा साधा वस्त्रधारी राम निवास लिखाई वालों के पास जा कर सकता लगा कर अपने सिर पर हाथ पैर कर इशारा किया राम निवास कहानी 2001 का इशारा मिलते हैं ैप् में हमारा ही जाता के बाद घर सट्टा खाईवाल व्यक्ति को गिरा दे कर पकड़ा वेग एवं नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम खेम सिंह पुत्र चंपालाल जाती कोड़ी उम्र 40 साल निवासी प्रताप नगर भट्टा थाना अलवर गेट अजमेर बताया जिसको चेक किया तो पेंट की बाय जेब में एक गुलाबी रंग की पत्ती एवं दाहिने हाथ में एक बॉल पेन तथा शर्ट की ऊपर की जेब में 170 रुपए मिले जिसमें अंक 7 पर कालू नाम से सत्ता लगा हुआ पाया गया जेब में मिली र सट्टा राशि में ₹10 का मन ।ैप् द्वारा लघु हस्ताक्षर नंबरी नोट मिला उस शख्स मजदूर द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की पर्चियां काटकर खाईवाली करना जुर्म धारा 13 आर पी जी ओ के तहत दंडनीय अपराध होने से रख सट्टा 170 रुपए वह ऐसा ही सत्ता बॉल पेन सट्टा पर्ची को बतौर सबूत वजह सबूत जरिए पर जब्ती के जप्त कर एक सफेद कपड़े की थैली में रखकर सेंड पर मोहर कर्ज मार्क आए अंकित किया गया नमुना सिर्फ अर्थ पर अंकित की गई और जब्ती प्रथक से मूर्ति की गई अभियुक्त खेम सिंह द्वारा संज्ञा प्राप्त करता हुआ पाया जाने पर एवं दूसरे अपराध करने से रोकने के लिए धारा 41 सीआरपीसी की धारा वन के प्रावधानों के अधीन गिरफ्तारी आवश्यक होने से अभियुक्त को अपने जून से आ जा कर माननीय न्यायालय के निर्देशों की पालना करते हुए कदम अधिकार जमानत जरिए फर्द गिरफ्तारी केक प्रथक से गिरफ्तार किया गया वह मौके की संपूर्ण कार्य पूर्ण कर मन ।ैप् मैं जाता आदम अधिकार गिरफ्तार सुधा अभियुक्त पैकेट मार का एक मूर्ति बाद के घटनास्थल से रवाना होकर थाना आया हूं आते रिपोर्ट कानूनी कार्यवाही हेतु की सेवा में पेश है यह सही दयानंद शर्मा पुलिस थाना अलवर गेट अजमेर दिनांक 17 प्रमाणित किया जाता है कि उपरोक्त रिपोर्ट दयानंद शर्मा वेमुला धमाल में गिरफ्तार सुधा मुलजिम खेमसिंह में पदार्थ में शील सुधा पर किट मार्क आए के उपस्थित थाना आया मजबूर रिपोर्ट से मामला अपराध धारा 13 आर पी जी ओ के वर्क में आ ना पाए जाने पर कंप्यूटर सीसीटीएनएस साइट पर अक्षर से अक्षर नक्की जाकर क्रम संख्या 152 ऑब्लिक 17 धारा उपरोक्त में दर्ज किया गयां।

शान्ति भंग के आरोप में दो आरेापी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में 1. नर सिंह पुत्र किषन ंिसह जाति रावत उम्र 22 साल निवासी रेणपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 2. गोविन्द पुत्र नारायण सिंह जाति रावत उम्र 32 साल निवासी रेणपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

दो परिवारों मे झगडा होने पर परस्पर मुकदमें दर्ज
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मेें सोमलपुर मे परिवादी आलम पुत्र मैमा जाति चीता उम्र 36 साल निवासी गांव सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर व उसके परिवारजनों के साथ गुलाब,अजमद,याकूब,नूरी,गुलाब की पत्नि,अजमद की पत्नि द्वारा मारपीट करने पर मु0न0 112/17 धारा 323,341,143, 447 भादस दिनंाक 09.04.17 मे दर्ज किया गया एंव परिवादी गुलाब पुत्र श्री बाबूलाल जाति चीता उम्र 36 साल निवासी गांव सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर के व उसके परिवारजनों के साथ रोजादीन पुत्र महेमा निवासी सोमलपुर अजमेर व अन्य पांच जनों द्वारा मारपीट करने पर 113/17 धारा 323,341,336, 447,34 भादस दिनंाक 09.04.17 मे दर्ज किया गया।

error: Content is protected !!