और कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना
पुलिस थाना मदनगंज में जिला पूलिस अधीक्षक अजमेंर के ने वृताधिकारी वृत किषनगढ के निर्देषन में सर्कल में हो रही लगातार वाहनचोरी नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए एक विषेष टीम गठित जिसमें थानाधिकारी मदनगंज जोगेन्द्र राठौड सी आई, एएसआई घनष्याम, एचसी सत्येन्द्र सिह न 132 एच सी जगदेव , सीताराम, महेष महिपालसिंह चालक, हेमसिंह छोटूलाल की एक टीम गठित की गई इस टीम ने हर घटनास्थल का पर जाकर आवष्यक जानकारी जुटाई। आसपास की सभी जगहो के संदिग्धों से पूछताछ की । टीम ने सघनता से प्रयास करते हुए अपने मुखबिर मामुर किये । थाना मदनगंज की टीम ने पुरे शहर के सी सी टीवी फुटेज खंगाले जिससे घटना मंें प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल की पहचान की व मोटरसाईकिल व वक्त घटना अभियुक्तगणों द्वारा पहने कपडे के आधार पर सोषल मीडिया व पारम्परिक पुलिसिंग के तरीकों से सूचना एकत्र करके सूचनाओं को वेरीफाई किया गया । सुचना एकत्र करने में एच सी जगदेव व सीताराम कानि का विषेष योगदान रहा जिसने अवकाष के समय में भी समय मिलने पर आसूचना संकलन का कार्य किया व अभियुक्तगणो की गतिविधियों पर नजर रखी । अभियुक्तगण अपने सकूनत से लगातार रूहपोष चल रहे थे कल दो अभियुक्तगों के बारे में सूचना मिलने पर दोने को पुलिस ने गिरफत में ले लिया व अभियुक्तगणों से पुछताछ की तो उन्होने यह वारदात करना कबूला जिसपर दोनो अभियुक्त 1. अमरचन्द उर्फ अमरिया पिता भागचन्द उम्र 23 साल जाति हरिजन निवासी किषनगढ थाना किषनगढ व 2. अविनाष उर्फ अभय पिता कन्हैयालाल उर्फ कान्हा हरिजन उम्र 24 साल जाति हरिजन निवासी किषनगढ थाना किषनगढ को गिरफतार किया गया। हर दौनों को आज न्यायालय में पेष किया जहां पुलिस रिमाण्ड पर है। मुल्जिमानों से पूछताछ की जारही है इनसे और वारदातें खुलने की संभावना है । अभियुक्त ने दो अन्य वारदाते करना कबुला है जो थाना मदनगंज की है जिसमें हाउसिंग बोर्ड व लाल मन्दिर के पास की है। अभियुक्त पुलिस रिमाण्ड पर है जिनसे पूछताछ की जा रही है जिनसे कई और भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।
37 वर्षीय व्यक्ति लापता, गुमषुदगी दर्ज
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र में सुभाषनगर अजमेर से प्रार्थीया कान्ता नागर पत्नि सुभाष चन्द नागर जाति रेगर उम्र 30 साल निवासी गली नं. 06 षिव मंदिर के टावर रोड कपिल नगर सुभाषनगर थाना रामगंज अजमेर का पति सुभाष चन्द नागर पुत्र बंषीलाल नागर उम्र 37 साल काम पर निकला था जो वापस नही आया जिसने सफेद रंग की चैक शर्ट,सिल्वर कलर की पेन्ट पहन रखी है, रंग सांवला है, शरीर हष्ट पुष्ट है, पेट पर बांयी तरफ टाके का निषान है, हाथ पर अंग्रेजी मे एस गुदा है, नाक पर कट का निषान है जो मोटरसाईकिल नं आरजे 01 एसएन 5100 साथ लेकर गया था आदी पर प्रार्थीया की रिपोर्ट पर एमपीआर नं 15/17 दर्ज किया गया।
शांती व्यवस्था भंग करने के आरोप में 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- टोनी कहार पुत्र नारायण सिंह जाति कहार उम्र 32 साल निवासी सीसी रोड वकील कोलोनी चन्द्ररबरदाई नगर थाना रामगंज अजमेर 2- दिनेश नायक पुत्र रमेश नायक जाति नायक उम्र 23 साल निवासी जवाहर की नाडी थाना रामगंज अजमेर 3-ओमप्रकाश पुत्र रामकरण जाति नायक उम्र 22 साल निवासी जवाहर की नाडी अमरावती नगर थाना रामगंज अजमेर 4- पप्पूड लाल पुत्र रामदेव जाति रेगर उम्र 22 साल निवासी नवदुर्गा कोलोनी चन्द्रीबरदाई नगर थाना रामगंज अजमेर 5- पवन कुमार पुत्र स्वव जगजीवन राम जाति नायक उम्र 37 साल निवासी गांव राजगढ थाना नसीराबाद सदर अजमेर हाल जवाहर की नाडी थाना रामगंज अजमेर 6- अनवर पुत्र भंवर खां जाति चीता उम्र 25 साल निवासी सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।