पुलिस थाना मसुदा में गिरफ्तारी वारण्ट हिम्मत सिंह पुत्र बाबुलाल चीता उम्र 36 साल निवासी मालियो की बाडी खापरी थाना नसीराबाद सदर अजमेर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेष किया गया।
शांति भंग के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में महवीर पुत्र रतन सिंह जाति रावणा राजपुत उम्र 26 साल निवासी खारी का लाम्बा गुलाबपुरा थाना गुलाबपुरा भीलवाडा को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।