घायलों एवं मृतकों के परिजनों को डा ड स बंधाया

IMG-20170507-WA0086फ़िरोज़ खान
बा रा 7 मईl. तकरीबन 1 सप्ताह पूर्व जिला मुख्यालय से झालावाड़ रोड पर घटित हुई ट्रैक्टर- ट्रोला दुर्घटना मैं घायल हुए एवं मृतकों के परिजनों को टा र डा गांव पहुंचकर राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम नारायण गालव आदि ने डां ड स बंधा या तथा मौके पर मौजूद अंता तहसील दार को अन्य मदद के लिए भी निर्देशित कियाl
भाजपा मीडिया सेल के जिला प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि 1 सप्ताह पूर्व बा रा झालावार मार्ग पर गांव के महिला पुरुष और बच्चे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे कि उसी दौरान एक तेज गति से गुजरते हुए ट्रोले ने उनको पीछे से टक्कर मार दी जिससे 5 दिनों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई थी तथा दर्जनभर व्यक्ति घायल हो गए थे जिनको बा रा व कोटा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है गाल व ने मृतकों के परिजनों को डांड स बंधाते हुए अन्य जितनी भी मदद होगी उसको करने का भरोसा दिलाया और मौके पर मौजूद अंता तहसीलदार जगमोहन शर्मा को संबंधित कार्य करने के निर्देश दिएl इस दौरान बारह नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन यशु भानु जैन, सूर्यकांत शुक्ला, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अजय शर्मा, बा रा पंचायत समिति के डायरेक्टर जयेश गाल व, बनवारी वैष्णव, विक्की शर्मा एवं जगदीश खेड़ली, सांवर लाल शर्मा, एन एन शर्मा आदि थे इस मौके पर साथ रहे अंता तहसीलदार जगमोहन शर्मा ने सरकार द्वारा ग्रामीणों को दी जा रही सुविधा का हवाला देते हुए बताया की ग्रामीण लोग ग्राम क्षेत्र मैं स्थित अपने मकानों की रजिस्ट्री बिल्कुल कम शुल्क में करवाएं ताकि उनको लोन आदि की सुविधा प्राप्त हो सकेl इसके पश्चात गां लव आदि सौर खंड कला गांव पहुंचे जहां जहां उन्होंने द्वारका लाल गोचर के आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों को शोक व्यक्त किया इस मौके पर सोर खंड कला ग्राम पंचायत के सरपंच नरेंद्र मेवाड़ा एडवोकेट आदि भी उपस्थित थेl

error: Content is protected !!