एग्रीटेक मीट महज फिलुजखर्चा

कर्जदार किसानों की आत्महत्याए रोके सरकार
बीमा योजना ने सिर्फ टाटा ,अंबानी को पहुचाया फायदा

kota newsफ़िरोज़ खान
कोटा 23 मई
किसानों पर 75 हजार करौड का कर्ज है ओर धरतीपुत्र खाद ,बीज से लेकर समर्थन मूर्ल्य पर भी अपनी फसल नही बेच पा रहा है ऐसे में किसान तो पहले ही अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है ओर सरकार किसानो के नाम पर एग्रीटेक मीट करवाकर करौडों की फिजूलखर्ची कर रही है यह आरोप लगाया है पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने । पूर्व मंत्री ने बयान जारी कर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि एग्रोटेक मीट का आयोजन सरकार कर रही है जबकि प्रदेश में किसान खाद , बीज , डीजल महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर हो रहा है ओर इसी के चलते लगातार कर्जदार हो रहा है वही सरकार की प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना का लाभ भी सिर्फ बडे उधौगपतियो टाटा , अंबानी को मिला है किसान को तो इस बीमें का दस फीसदी भी बर्बाद होने के बाद भी नही मिला है पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कांग्रेस सरकार के वक्त किसानों को दिए जाने वालें बौनस को भी बंद कर किसानो के साथ कुठाराघात करने का आरोप लगाया वही सरकार ने किसानो की आमदमी दुगनी करने का जो वादा किया था तीन साल बीत जाने के बाद भी किसानों से किए गए वादें को नही निभाया ऐसे में यह किसान विरोधी सरकार को हम हर मोर्चा में घेरेगे ओर धरतीपुत्रो के हको के लिए आन्देालन करेगे।

error: Content is protected !!