अजमेर 08 जुलाई। श्री शान्तानन्द उदासीन आश्रम, चुंगी चौकी के पास ़पुष्कर, अजमेर में गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर कल 09 जुलाई रविवार को प्रातः 7ः30 बजे से 1 बजे तक हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।
कंवल प्रकाश ने बताया कि 09 जुलाई 2017 को प्रातः 07ः30 बजे से 09 बजे तक शिव अभिषेक, 09 बजे से 11 बजे तक हवन किया जायेगा। इसके पश्चात् महन्त श्री राम मुनि महाराज और महन्त हनुमानराम जी उदासीन द्वारा ब्रह्मलीन शान्तानन्द जी उदासीन और ब्रह्मलीन स्वामी हिरदाराम जी महाराज का गुरू पूजन किया जाएगा।
प्रकाश मूलचन्दानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुयायिआंें द्वारा महन्त श्री राम मुनि महाराज और महन्त हनुमानराम जी उदासीन की गुरू वन्दना की जाएगी। साथ ही सन्तों द्वारा शिष्य दिक्षा भी दी जाएगी। सन्तों द्वारा प्रवचन और सत्संग के साथ आम भण्डारे का आयोजन आश्रम में ही रखा गया है।
कंवल प्रकाश
9829070059