जिन्स विशिष्ठ जीरा मण्डी प्रांगण बाडमेर में 99 वर्षीय लीज पर भूखण्डों का आंवटन अचल सम्पति आंवटन नीति 2005 के तहत किये जाने हेतु आवंटन समिति की बैठक श्री ओम प्रकाश बिश्नोई, प्रशासक, कृषि उपज मण्डी उपज मण्डी समिति एंव अतिरिक्त जिला कलक्टर बाडमेर की अध्यक्षता में दिनंाक 21.07.2017 को प्रातः 10ः15 एएम बजे भगवान महावीर टाउन हॉल बाडमेर में आयोजित की जावेगी।
जीरा मण्डी प्रांगण में कुल 77 भूखण्डो का आंवटन किया जाना है जिनमें 15 भूखण्ड कृषक महिला सामान्य/अजा/जजा एंव मण्डी समिति के अनुज्ञापत्रधारियों को नियमानुसार लॉटरी पध्दति से आंवटित किया जावेगा एंव 19 भूखण्ड जीरा निर्यातको/नव इच्छुक व्यवसाईयों को नियमानुसार नीलामी पध्दति से आंवटित किया जावेगा।
भूखण्डो के आंवटन हेतु सभी आवेदनकर्ता कृषक महिलाओं, अनुज्ञापत्रधारियों, जीरा निर्यातको, राज्य के बाहर के जीरा व्यवसाईयों, आदि को बैठक में भाग लेने बाबत् आमन्त्रित किया गया है।
बैठक में आंवटन समिति के सदस्य निदेशक प्रतिनिधि क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक, कृषि विपणन विभाग,जोधपुर, कलक्टर प्रतिनिधि उपखण्ड अधिकारी बाडमेर सहित सभी आंवटन समिति के सदस्य उपस्थित रहेगें।
(डॉ.झब्बरसिंह)
सचिव
कृषि उपज मण्डी समिति
बाड़मेर