पीएचईडी कर्मचारियों ने सम्भाली मशाल

आजादी के बाद पहला सम्मेलन 17 अगस्त को
Aqua Y2 Pro_20170727_134531बीकानेर 27/7/17 (मोहन थानवी )। राजनीतिक गतिविधियों से इतर अपनी श्रेणी के कर्मचारी वर्ग के विकास के लिए राजस्थान पीएचईडी तकनीकी एवं मंत्रालयिक कर्मचारी संघ बीकानेर ( संबद्ध एकीकृत महासंघ ) ने मशाल सम्भाल ली है। इसके लिए संघ जिला स्तर पर अपने पहले ही अधिवेशन में कर्मचारी हितों पर मंथन कर प्रदेश स्तर के कर्मचारी नेताओं से चर्चा करके जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान सरकार से वार्ता के द्वारा करने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। आजादी के बाद ऐसा पहली बार होगा जब पीएचईडी कर्मचारी वृहद स्तर पर जिला सम्मेलन कर अपने साथियों के हितों पर बात करेंगे। अपने लक्ष्य की ओर पहले कदम के रूप में चौतीना कुआं स्थित महासंघ के कार्यालय में कर्मचारियों ने 17 अगस्त को बीकानेर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में प्रस्तावित अपने इतिहास के पहले जिला सम्मेलन ( अधिवेशन ) की प्रचार प्रसार सामग्री व विशाल पोस्टर का विमोचन किया। इसके साथ ही कर्मचारी नेताओं ने गुरुवार से ही पूरे जिले में गांव गांव जाकर अपने संघ के पहले अधिवेशन को सफल बनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया। इस अवसर पर संघ द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में अधिवेशन के संयोजक जयगोपाल जोशी ने हमारे सवाल पर आगामी चुनावों को देखते हुए आंदोलन का मार्ग अपनाने की बात को नकारते हुए कहा कि यह सम्मेलन और इसमें आंदोलन की रणनीति बनाए जाने के पीछे चुनाव का समय नहीं बल्कि हमारे साथी कर्मचारियों की हित की वे मांगें हैं जिनकी ओर सरकार तथा कर्मचारी नेता तक समूचित ध्यान नहीं देते और यही कारण है कि ऐसी काफी मांगें लंबे समय से बाकी पड़ी है। इसके अलावा एक पीएचईडी विभाग ही ऐसा है जिसमें बीते दशक से खेलकूद गतिविधियां नहीं होती। राष्ट्रीय दिवसों पर भी हमारे साथियों के उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन को सराहा नहीं जाता, सम्मानित-पुरस्कृत नहीं किया जाता। उन्होंने बताया कि जिला स्तर की दो मांगों सहित संगठन की कुल 16 मांगें हैं जो काफी समय से लंबित चल रही है। पीएचईडी कर्मचारियों के इस पहले जिला अधिवेशन में पांच-सात वर्ष से संविदा अथवा दैनिक मानदेय पर कार्य करने वाले अपने साथी श्रमिक-कर्मचारियों को नई भर्ती में वरीयता से नियमित करने सहित काफी समय से लंबित अपनी मांगों को सरकार के सम्मुख रखा जाएगा। सम्मेलन में प्रदेश स्तर के कर्मचारी नेता भाग लेंगे। संगठन के संरक्षक महेंद्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा पीएचईडी तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष संतोष विजय विशिष्ट अतिथि होंगे। मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की प्रदेशाध्यक्ष हंसा त्यागी, संयोजक अधिकारी कर्मचारी संघर्ष समिति दिनेश चौधरी सहित कर्मचारी नेता मोहम्मद सदीक, कालूराम जाट, सुरेंद्र सिंह शेखावत, तोताराम चौहान अतिथि के रूप में सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। जोशी ने बताया कि बीकानेर में प्रस्तावित इस पहले सम्मेलन की सफलता के लिए कई कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां तय की गई है। वित्त समिति में जय गोपाल जोशी, सुरेंद्र स्वामी, लियाकत अली, राजेंद्र गुर्जर, घनश्याम पिपरालिया, ओम कोटनीस, रामेश्वर पंवार, संजय वर्मा सदस्य बनाए गए हैं। पंडाल व टैंट समिति में दिनेश साध, अखेचंद मारू, नंदकिशोर रंगा, भोजन समिति में दीनबंधु पुरोहित, संतोष रंगा, राजेंद्र बारिया, ओम जोशी सुंदरलाल छींपा, मुकेश चौहान, तेजकुमार शर्मा, प्रचार प्रसार समिति में श्याम नारायण रंगा, नवीन सारस्वत, योगेंद्र जांगिड़ शामिल किए गए है। जिले में कोलायत, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, नोखा, खाजूवाला, बीकानेर, पूगल, पांचू, बज्जू के लिए भी विभिन्न कर्मचारी नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!