पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित

bikaner samacharबीकानेर, 31 जुलाई 17। बीकानेर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान राधा देवी सियाग की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच उपस्थित हुए।

बैठक में बिजली, जलदाय, शिक्षा, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, रसद विभाग, वन विभाग सहित विभिन्न विभागो को पंचायत समिति क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाते हुए चर्चा की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी.पंवार ने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विकास अधिकारी कैलाश चौधरी ने बैठक का संचालन करते हुए गत बैठक की कार्यवाही से अधिकारियों को अवगत करवाया।

पंचायत समिति सदस्य मनीराम ने ग्राम मालासर में पशु खेली मरम्मत करवाने एवं सरपंच ग्राम पंचायत नौरंगदेसर रामनिवास कूकणा ने ग्राम नौरंगदेसर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। कोलासर सरपंच रेखा ने ग्राम कोलासर व मेघासर फीडर के स्थानान्तरण की मांग की।

ग्राम पंचायत रिड़मलसर सरपंच रामधन ने रामावि रिड़मलसर सिपाहियान में उर्दू अध्यापक लगाने एवं ग्राम हिम्मतासर उपस्वास्थ्य केन्द्र में ए.एन.एम नियुक्ति करने, पंचायत समिति सदस्य अनुराधा ने ग्राम नापासर में पानी टंकी हौद की सफाई करवाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक की निुयक्ति करवाने, गौरव पथ का कार्य चालू करवाने की मांग की। पंचायत समिति सदस्य कन्हैयालाल ने उदासर फांटे से उदासर गांव तक डामर सड़क की मरम्मत करवाने एवं बरम सही करवाने, श्री भगवान उपाध्याय ने कोलासर में पशु चिकित्सालय स्वीकृत करवाने एवं कन्या उच्च माध्यमिक स्वीकृत करवाने की मांग की। उपप्रधान श्रीमती शिल्पा गेदर एवं पंचायत सदस्य मोहनलाल कस्वां, राजुराम सारण, कल्पना गर्ग, चोरूलाल, लालचन्द लेखाला, पार्वती देवी, जगदीश रैण ने अपने – अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। प्रधान सियाग ने समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियो को निर्देश दिए।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!