सीएमएचओ ने किया सीएचसी नोखा का औचक निरीक्षण

कई डॉक्टर मिले नदारद, थमाए नोटिस
*******
bikaner samacharबीकानेर। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने सोमवार को सीएचसी नोखा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में सांय 5 बजे से 7 बजे के ओपीडी समय में सवा 5 बजे तक भी कई चिकित्सक अपनी सीट पर नहीं पहुंचे थे। इसके बाद सांय साढ़े 6 बजे दोबारा निरीक्षण किया गया तो फिर कई चिकित्सक ओपीडी समय से पहले अपनी सीट छोड़कर जा चुके थे। इस पर सीएमएचओ ने नदारद सभी चिकित्सकों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था में सुधार करने, सभी स्टाफ को आवश्यक रूप से यूनिफार्म में रहने, पुख्ता रिकॉर्ड संधारण करने व फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ अधिकाधिक आमजन को दिलवाने के सख्त निर्देश दिए। उनके साथ बीसीएमओ डॉ. श्याम बजाज व पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!