दी बाडमेर कम्प्यूटर कोचिंग इन्स्टीट्यूट,बाडमेर
राजस्थान नॉलेज कारपोरेषन लिमिटेड के अधिकृत आरएससीआईटी ज्ञान केन्द्र ‘‘दी बाड़मेर कंप्यूटर कोचिंग इंस्ट्टियूट’’ महावीर नगर, बाड़मेर में महिला एवं बाल विकास योजना के अन्तर्गत महिलाओं के सषक्तीकरण एवं रोजगार को बढावा देने के उद्देष्य से राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना त्ैब्प्ज् के तहत कम्पयूटर के निःषुल्क प्रषिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रमुख, बाड़मेर श्रीमति प्रियंका मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भंवरदान चारण, प्रबन्ध निदेशक बाडमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा की गई । दी बाड़मेर कंप्यूटर कोचिंग इंस्ट्टियूट के संचालक श्री ईश्वर जांगिड और निदेशक श्रीमति सोनिया जांगिड ने अतिथियो का स्वागत किया । उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमति प्रियंका मेघवाल द्वारा महिलाओं के लिए कम्पयूटर ज्ञान की आवष्यकता एंव उसके बहुउपयोगी होने के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए महिलाओं की शिक्षा एवं विकास पर प्रकाश डाला एवं महिलाओं को इस निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाने पर जोर दिया गया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री चंद्रशेखर जी मेघवाल,आर ए एस ने दी बाड़मेर कम्पयूटर कोचिंग इन्स्टीट्यूट के संचालक ईश्वर जांगिड एवं श्रीमति सोनिया जांगिड द्वारा महिलाओ को कम्प्यूटर शिक्षा हेतु किये जा रहे प्रशंसनीय प्रयासो का उल्लेख किया एवं महिलाओ हेतु इस निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा प्रशिक्षण की सफलता की कामना करते हुऐ को शुभकामनाऐ दी गई । इन्स्टीट्यूट के संचालक श्री ईश्वर जांगिड ने बताया कि त्ैब्प्ज् महिला बेैच हेतु माह जुलाई मे आवेदन पत्र प्राप्त हुऐ थे, जिनमे महिला बाल विकास द्वारा 9 महिलाओं एवं छात्राओं को निशुल्क कोर्स के लिये चयन किया गया जिसके तहत दी बाडमेर कम्प्यूटर कोचिंग इन्स्टीट्यूट पर महिला बेच का शुभारंभ किया गया है । कार्यक्रम मे धर्मवीर मेघवाल,आरएएस प्रशिक्षु, विजय किशोर व्यास,समाजसेवी,रमेश गेंवा,जिला परियोजना अधिकारी आरकेसीएल, कालू माली,मिडिया पत्रकार, तरूण मुखी,पत्रकार, भरत धन्दे ,ओमप्रकाश चौधरी, अब्दुल रहमान खिलजी, पन्ना राम , विक्रम राठोड, धारु राम जयपाल, अषोक गाडी ने भाग लिया । कार्यक्रम के अंत मे रमेश जैन,वरिष्ठ प्रबन्धक,सीसीबी बाडमेर ने उपस्थिति अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।
