राजसमन्द से 155 ,अकेले भीम- देवगढ़ से 100 से अधिक का चयन

भीलवाड़ा में मगरा विकास मंच का मिशन सेना भर्ती
20171118_220946भीलवाड़ा में आयोजित सेना भर्ती में रविवार को आयोजित राजसमंद जिले की भर्ती में तीन हजार से अधिक अभ्यर्थियों में से 155 अभ्यर्थियों को दौड़, सीना मैप, लंबी कूद, टेडी मेड़ी चाल, बीम में सफल माना गया। जिसमें भीम – देवगढ़ मगरा क्षेत्र के 100 से अधिक अभ्यर्थी सफल हुये। अब मेडिकल व लिखित परीक्षा होना शेष है। मेडिकल 21 नवम्बर तक पूर्ण कर सफल अभ्यर्थियों की 28 जनवरी को सेना भर्ती कार्यालय कोटा में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

मगरा विकास मंच ने देखी व्यवस्था, नोजवानों को दिए टिप्स
भीलवाड़ा सेना भर्ती के दौरान राजसमंद जिले एवं मगरा क्षेत्र के अभ्यर्थियों को ठहरने खाने एवं अन्य सुविधा देने के लिए मगरा विकास मंच राजस्थान के पदाधिकारियों अध्यक्ष जसवन्त सिंह मण्डावर, महासचिव लक्ष्मण सिंह खोखावत, सैनिक कल्याण बोर्ड राजसमन्द जिला प्रभारी कैप्टन नारायण सिंह ताल ने डेरा डाले रखा एवं अभ्यर्थियों को सेना भर्ती के दौरान होने वाली गलतियों को सुधारने दौड़ने के तौर-तरीको, सीना माप, टेडी-मेडी चाल, लंबी कूद के बारे में प्रेक्टिकल रुप से बताया गया। इस दौरान मूलराज सिंह, प्रभारी गिरधारी सिंह पंवार, मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह, हवलदार उदयसिंह पायरी, दुर्गेश सिंह, भगवान सिंह, राकेश सिंह, प्रभु सिंह आदि मौजूद थे। मगरा क्षेत्र के भीम-देवगढ़ के प्रत्येक गांव से अभ्यर्थियों के चयन से मगरा विकास मंच राजस्थान ने हर्ष व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!