मानसिक स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम साधना है नृत्य

सोमवार । कला मंज़र संस्था द्वारा बेस्ट केपिटल सर्विसेज लिमिटेड के सौजन्य से उमंग स्कूल,जयपुर के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘ नृत्य – तरंग ‘ का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांग और सामान्य कलाकारों ने एक ही मंच पर एकसाथ नृत्य प्रदर्शन किया। आयोजन के मुख्य अतिथि मेजर जनरल अनुज माथुर, अतिविशिष्ट अतिथि डॉ. मृदुल भसीन व दीपक कालरा और विशिष्ट अतिथि अरुण बगड़िया व पूनम बगड़िया ने कलाकारों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुये कहा कि ऐसे आयोजन वर्तमान समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व दृष्टिबाधित बच्ची आकांक्षा जांगिड़ की सुमधुर सरस्वती वंदना से आयोजन की शुरुआत हुई। सुप्रसिद्ध राजस्थानी व बॉलीवुड गायक रवींद्र उपाध्याय विशेष रूप से सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने बच्चों के बीच गीत गा कर समां बांध दिया, बच्चे और सभी दर्शक उनके साथ जमकर झूमे। सभी बच्चे उन्हें अपने बीच देखर बहुत उत्साहित हुये। जैसलमेर से दिव्यांग लोक कलाकार सुनील परिहार ने अपने अद्भुत लोक नृत्यों से सभी का दिल जीत लिया । उन्होंने भवाई व मोर नृत्य प्रस्तुत किये। जयपुर से अंकिता महेश्वरी ने राधाकृष्ण रास नृत्य प्रस्तुत कर माहौल कृष्णमय बना दिया। अक्षय भटनागर ने बॉलीवुड गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया और मंच संचालन शिवानी जयपुर द्वारा किया गया। आयोजन की समाप्ति पर संस्था की अध्यक्ष शोभा सक्सेना ने धन्यवाद वक्तव्य दिया।
आयोजन की प्रायोजक बेस्ट कैपिटल की पूनम बगड़िया ने कहा कि इन बच्चो के चेहरे की मुस्कान हमे जिंदादिली से जीना सिखाती है। कार्यक्रम की संयोजक मीनाक्षी माथुर ने बताया कि दिव्यांगता के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत हमारी संस्था गत तीन वर्षों से उमंग स्कूल में इस दिन ये आयोजन करती आ रही है भविष्य में इसका और अधिक विस्तार करने की योजना है। आयोजन में स्कूल स्टाफ व बच्चो के साथ शहर के अनेक गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!