आज 12 फरवरी 2018 को माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा बजट में व्यापारी के हित को देखते हुये व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन करने की घोषणा से सभी व्यापारियों में हर्ष की लहर है और इसी के साथ ही ‘‘व्यापारी कल्याण निधि‘‘ की जो घोषणा की है तथा व्यापारियों की समस्याओं व सुझाव षिकायतों की जल्दी निस्तारण करना उनके लिये सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना को बनाना और क्रियान्वित करना संबंधित कानूनों/नियमों में सरलीकरण करने के सुझाव देने के उद्धेष्य से राज्य में ‘‘व्यापारी कल्याण बोर्ड‘‘ स्थापित करने की घोषणा की गई। भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीन चंद जैन ने मय कमेटी के हर्ष व्यक्त किया है और राज्य में आगामी वर्षो में व्यापारियों को व्यापार करने का अच्छा संदेष दिया है तथा जीएसटी में एसजीएसटी के रिफंड को सीधा बैंक खाते मंे आने की घोषणा की है उसके लिये भी कमेटी के विवेक जैन, उमेष गर्ग, कालीचरण खण्डेलवाल, ओमप्रकाष मंगल, रमेष तापडिया, अषोक राठी, सुभाष काबरा, अमित जैन, संदेष मोयल, राजकुमार लालवानी, सुरेषचंद गुप्ता आदि ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रवीनचन्द जैन- अध्यक्ष
9414003431