प्रदेष के बजट ने किया कर्मचारियों को निराष

किया जायेगा आन्दोलन

भाजपा सरकार के अन्तिम बजट से राज्य के कर्मचारियो को निराषा हाथ लगी है राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेष अध्यक्ष श्री अनूप सक्सैना ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि सरकार ने कर्मचािरयो के हितो के साथ कुठाराघात किया है ।
प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि सरकार ने संवर्ग के कर्मचारियो की वाजिब मांगो को राज्य के बजट में पूरा नहीं किया है जिससे कर्मचरियो में रोष के साथ निराषा हाथ लगी है संवर्ग के वेतन विसंगति की प्रमुख मांग में छठे वेतन आयोग में संवर्ग के चयनित वेतनमान में ग्रेड पे 3600 को विलोपित करते हुये 4200 दी जाकर संवर्ग का तीसरा पद सहायक प्रषासनिक अधिकारी को 4800 ग्रेड पे दिया जाना तदनानुसार सांतवे वेतन आयोग में संषोधन कर लाभ दिया जाना, वेतन आयोग की अनुसूची 5 को पूर्व की तरह यथावत रखते हुये कार्मिको को राहत प्रदान किया जाना, वेतन आयोग का लाभ 1 जनवरी 2016 से नगद भुगतान किया जावें प्रमुख है जिस पर सरकार ने आम बजट में कोई प्रावधान नहीं किया है ।
प्रदेष महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा ने बताया कि बजट में कर्मचारियो की जायज मांगो को पूरा नहीं किये जाने से 16 फरवरी 18 को प्रदेष भर के जिलो में भोजन अवकाष में आक्रोष व्यक्त कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया जाकर आनदोलन का आगाज किया जायेगा तत्पष्चात कोर कमेटी की बैठक में आन्दोलन की आगामी रूपरेखा तय की जायेगी । कच्छावा ने कहा कि राज्य सरकार संषाधित बजट में कर्मचारियो की मांगो को पूरा कर कर्मचािरयो को राहत प्रदान करें।

error: Content is protected !!