डूंगर कॉलेज में वंशावली परम्परा संबंधी व्याख्यान बुधवार को

बीकनेर 12 फरवरी। डूंगर कॉलेज के इतिहास विभाग द्वारा बुधवार को पूर्व छात्र एवं साक्लिस्ट स्व. श्री नरपत सिंह राजवी स्मृति छात्रवृति वितरण समारोह एवं व्याख्यान बुधवार को प्रातः 11.30 बजे प्रताप सभागार में आयोजित होगा। आयोजन सचिव डॉ. चन्द्र शेखर कच्छावा ने बताया कि वंशावली परम्परा-महत्व एवं प्रासांगिकता विषयक व्याख्यान के मुख्य वक्ता वंशावली संरक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी, जयपुर के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह राव बोराज होगें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ईश्वरशरण विश्वकर्मा होगें। विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुप्यार कंवर तथा अध्यक्षता कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह करेगें।
विभागाध्यक्ष डॉ.शारदा शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु विभाग के संकाय सदस्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, डॉ.प्रेरणा महेश्वरी, डॉ. अनिला पुरोहित, डॉ. सुखाराम एवं डॉ. उषा लामरोर के साथ आवश्यक बैठक कर कार्यक्रम को विस्तृत रूपरेखा तैयार की गयी।
प्राचार्य डॉ. बेला भनोत ने बताया कि इस प्रकार की व्याख्यानमाला प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है इसी कार्यक्रम में इतिहास विषय में स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृति भी प्रदान की जाती है।

प्राचार्य

error: Content is protected !!