विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में होंगे अनेक विकास कार्य

जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर, 12 फरवरी। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में करवाए जाने वाले अनेक विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की गई।

बैठक के दौरान रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि करणी औद्योगिक क्षेत्र में ट्यूबवैल निर्माण हेतु भूजल विभाग द्वारा नलकूप ड्रिलिंग का कार्य आरंभ है, जो आगामी माह में पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने बताया कि नापासर औद्योगिक क्षेत्र में सड़क सुधार हेतु 40 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हो गई है, शीघ्र ही कार्यादेश हो जाएंगे। औद्योगिक क्षेत्र लूणकरनसर में सड़क मरम्मत हेतु 45 लाख रूपये का बजट आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 में रखा गया है, मुख्यालय से स्वीकृति प्राप्त होते ही सड़क का निर्माण कार्य करवा दिया जाएगा। खारा औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल की बेहतर आपूर्ति हेतु खराब पाइपलाईनों को ठीक करवाने का कार्यादेश हो गया है।

राजस्थान वित्त निगम प्रबन्धक ने बताया कि निगम द्वारा वर्ष 2017-18 के तहत 11 औद्योगिक इकाईयों को 541.50 लाख रूपये की ऋण स्वीकृति दी गई है। नगर विकास न्यास सचिव ने बताया कि न्यास द्वारा जैन महाविद्यालय से सिने मैजिक रोड नंबर 5 पर हाईमास्क व एलईडी लाइट्स लगवाई जाएंगी। बीकेईएसएल अधिकारियों ने बताया कि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र की मुख्य सडक पर 33 हजार केवीए लाईन से प्रभावित क्षेत्राें पर से यह लाईन, कंपनी द्वारा इस माह के अंत तक निःशुल्क हटवा दी जाएगी।

रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि खारा औद्योगिक क्षेत्र की सड़क सीमा में अपशिष्ट डालने वाली 110 इकाईयों को नोटिस दिए गए हैं व यहां सफाई का कार्य ठेकेदार के माध्यम से करवाया जा रहा है। यहां डंपिंग यार्ड हेतु भूमि आवंटन के संबंध में रीको मुख्यालय द्वारा एसपीवी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके पश्चात् भू-आवंटन हो सकेगा। करणी औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि इस संबंध में 7.5 करोड़ रूपये के प्रस्ताव रीको कार्यालय को उपलब्ध करा दिए गए हैं तथा रीको द्वारा इन्हें मुख्यालय को स्वीकृति हेतु भिजवा दिया गया है। बैठक के दौरान रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, सड़क मरम्मत व रोड लाईट लगवाने की मांग की गई।

बैठक में न्यास सचिव आर के जायसवाल, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक आर के सेठिया, रीको के सीनियर आरएम एस सी गर्ग, उद्यमी डी पी पच्चीसिया, कन्हैयालाल बोथरा, कमल बोथरा, सदस्य शांतिलाल बोथरा, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, सानिवि अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य, सीटीओ रामनिवास, जेवीवीएनएल के अधिशासी अभियंता दीपेन्द्र कोचर, बीकेईएसएल के अर्पण दत्ता, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के संभाग अधिकारी शिशुपाल सिंह, आरएफसी उप प्रबन्धक सुरेश कुमार आदि मौजूद थे।

राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2014 – इस योजना के तहत लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्टर कक्ष में आयोजित हुई।

बैठक के दौरान स्टाम्प ड्यूटी में छूट हेतु प्राप्त 2 प्रकरणों में जांच पश्चात्, स्टाम्प ड्यूटी छूट संबंधी अनुमोदन किया गया। स्टाम्प ड्यूटी में छूट हेतु प्राप्त 1 अन्य प्रकरण में, संबंधित उद्यमी द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर, जिला कलक्टर ने उसे अंतिम नोटिस देने के निर्देश जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक को दिए।

error: Content is protected !!