इस प्रतियोगिता में म.प्र. से लगभग 70 खिलाड़ी, जो कि 26 नवम्बर 2017 को भोपाल में आयोजित 20 वीं राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स चेंपियनषिप में भाग ले चुके हैं, भाग लेने जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों में विदिषा जिले के दिनेष माहेष्वरी, संतोष सक्सेना, चरनजीत वेद, गिरधर सक्सेना, आरिफ खान, पीआर मनोज कुमार, गजेन्द्रसिंह जादौन, आफताब खान, अरविन्द मोहन सिन्हा आदि का प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयन हुआ है। खिलाड़ियों में चरनजीत वेद, गिरधर सक्सेना, अपने विभागीय कार्य के कारण प्रतियोगिता में भाग लेने नहीं जा सके हैं। शेष खिलाड़ी बैंगलौर के लिए प्रस्थित हुए। चेंपियनषिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्षन के लिए संरक्षक मुकेष टण्डन, पीके सैम्मुअल, अजीत सरन, यषपाल रघुवंषी, अजीत पाटिल, डॉ. विनय पांडे, दीपक तारे, डॉ. नवीन शर्मा आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।