मदारी समुदाय के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर

फ़िरोज़ खान
बारां 17 फरवरी । बासथूनी ग्राम पंचायत के गांव हीरापुर में रहने वाले मदारी समुदाय के पास रहने को आवास नही है । यह अपने परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे ही अपना जीवन यापन करते है । इनका मुख्य व्यवसाय खेल दिखाकर लोगो का मनोरंजन करना है । और यही इनकी कमाई का जरिया है । सर्दी व गर्मी के मौसम में देशभर में खेल दिखाते रहते है । बारिश के मौसम में अपने पैतृक गांव लोट आते है । इनके पास किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नही है । ना ही इनके पास रहने को आवास है । और ना ही इनको सरकार की किसी योजना में आवास मिले है । खातिम अली, नाजिम, मुजफ्फर, चांद मोहम्मद ने बताया कि मदारी समुदाय के लोग हीरापुर, बासथूनी, रामपुरिया, फलदी में निवास करते है । हीरापुर में करीब 50 परिवार निवास करते है । उन्होंने बताया कि करीब 15 परिवार बीपीएल है । उन्होंने बताया कि हम तो घुमंतू जाती के लोग है खेल तमाशा दिखाकर अपने परिवार का पालन करते है । अब धीरे धीरे खेल तमाशा भी बंद होता जा रहा है । उन्होंने कहा कि अब तो सरकार ने जानवरो पर भी पापबन्दी लगा रखी है । उसके कारण तो हमारे खेल की अहमियत ही खत्म हो गयी । उसके बाद हमने हमारे बच्चो को जमूरा बनाकर खेल दिखाना शुरू किया तो सरकार ने बच्चो को भी साथ रखने से इनकार कर दिया है । इस कारण खेल तमाशा नाम मात्र का रह गया है । उन्होंने कहा कि हमारे पास भूमि भी नही है । हम करे तो क्या करे । इस कारण खेल तमाशे के अलावा कोई अन्य रोजगार का साधन नही है । हमारी बस्ती में किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नही है । उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना में भी मकान नही मिले है । 80 वर्षीय महिला शायरा बताती है कि हमारा काम पुरखों से ही चला आ रहा है । नेवले व सांप से खेल तमाशा दिखाते है । वह भी बंद कर दिया गया । छोटे बच्चे के साथ खेल दिखाते है । वह उसके लिए भी मनाई कर दी गयी अब बच्चे के बिना खेल नही होता है । इस कारण मदारी समुदाय के लिए परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है । उन्होंने कहा कि 40 वर्ष से गांव हीरापुर में निवासरत है उसके बाद भी सरकार की और से इस समुदाय के लिए कुछ नही किया जाता है । आज भी हम लोग तिरपाल डालकर अपने परिवार के साथ पड़े रहते है । इस समुदाय की दयनीय हालत है । वही एचआरटीसी बारां के कोडिनेटर ने जिला प्रशासन से राज्य सरकार की और से दी जाने वाली सुविधाओं को उपलब्ध करवाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!