जिले में गैस सिलेंडर की अवैध रीफिलिंग के खिलाफ चलेगा अभियान

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने दिए निर्देश
बांदनवाड़ा एवं मसूदा में हुई कार्यवाही, दो कारें व सिलेंडर जप्त

अजमेर, 18 फरवरी। ब्यावर में गैस सिलेंडर की अवैध रीफिलिंग के कारण हुई दुखांतिका के बाद जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने पूरे जिले में घरेलू एवं व्यवसायिक या अन्य प्रकार के गैस सिलेंडरों की अवैध रीफिलिंग के खिलाफ सघन अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिए है। आज बांदनवाड़ा एवं मसूदा में हुई कार्यवाही के तहत दो कारों एवं सिलेंडरों को जब्त कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने निर्देश दिए कि ब्यावर में हुई दुखांतिका से बड़ी जन हानि हुई है। यह गैस सिलेंडर की अवैध रीफिलिंग के कारण हो रहा है। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि सिलेंडरों की अवैध रीफिलिंग के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाकर इस पर रोक लगाई जाये ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो।

जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर आज जिला रसद अधिकारी द्वितीय श्री विनय कुमार के नेतृत्व में मसूदा एवं बांदनवाड़ा में कार्यवाही कर दो कारों में घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध रीफिलिंग पकड़ी गई। विभाग ने दो कार, सिलेंडर और पम्प को जब्त कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। कार्यवाही में प्रवर्तन निरीक्षक श्री भागचन्द गुर्जर एवं हेमन्त कुमार उपस्थित थे। यह अभियान पूरे जिले में जारी रहेगा।

error: Content is protected !!