2018 में मुख्य विकल्प बसपा-मलिक

बाड़मेर 26.02.2018
बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक आज स्थानीय सेवासदन में आयोजित हुई। बसपा के प्रदेष महासचिव रईस अहमद मलिक ने कहा कि कांग्रेस वर्तमान में खत्म हो चुकी है और भाजपा अस्तित्व बचने की लड़ाई लड़ रही है। 2018 में लोगों को बसपा ही विकल्प दिख रहा है। पूर्वी राजस्थान में बसपा की आंधी चल रही है। आने वाला समय बसप का है। कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें। मोदी सरकार में लोगों का पैसा सुरक्षित नहीं है। जिला प्रभारी हिम्मत डंागी ने कहा कि अब महारानी की कुर्सी हिलने लगी है। उपचुनाव में जनता ने सबक सिखा दिया है। बीवीएम जिलाध्यक्ष जोगाराम मंगल ने कहा कि अब युवा जाग चुका है। युवाओं के साथ सरकार ने न्याय नहीं किया। सारे युवा बेरोजगार धुम रहे है। बसपा नेता भंवरलाल अम्बेडकर ने कहा वसुन्धरा सरकार की जनविरोधी नीति के कारण आमजन परेषान है। इसलिए विरोधी नीति के कारण आमजन परेषान है। इसलिए वसुन्धरा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हे चुकी है। 2018 में राजस्थान में भाजपा का सुफड़ा साफ होगा और बसपा सरकार बनेगी। बैठक को चन्द्रप्रकाष, शंकरलाल वर्मा, गोरधनसिंह सवाईसिंह भाटी, देवीसिंह, शकूर खान, आईषा खान, गुमानसिंह ने सम्बोधित किया। बैठक के बाद सेवा सदन से कलेक्ट्रेट तक रैली का आयोजन हुआ। जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति को मांग पत्र सौंपा। जिसमें दलितों पर अत्याचार रोकने, बेरोजगारी दूर करने, आरक्षण को लागू करने, डांगावास, धनाउ, सनाउ काण्ड की सीबीआई जांच की मांग की। किसानों की सम्पूर्ण ऋण माफी की मांग है। इस दौरान शंकरलाल वर्मा जिला प्रभारी, हिम्मत डांगी प्रभारी, जोगाराम मंगल, नारणाराम गर्ग, भंवरलाल, चन्द्रप्रकाष, आईसा खान, सवाईसिंह, देराज गर्ग, गोरधनसिंह, देवीसिंह, सुमर खान, शकूर खान, अलीषेर, विरमाराम, पोकराराम, सादी खान जसराम उपस्थित रहे।

नारणाराम गर्ग
जिलाध्यक्ष
बहुजन समाज पार्टी, बाड़मेर

error: Content is protected !!