अजमेर मंडल पर अंतरमंडलीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

(अजमेर मंडल ने जीती प्रतियोगिता)
रेलवे बोर्ड स्तर पर इस वर्ष तीन प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग और फोटोग्राफी प्रतियोगिता शामिल हैं। इन आयोजनों में प्रत्येक रेलवे जोन से एक टीम को भेजा जाएगा। इस हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभिन्न मंडलों में इन विषयों से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत अजमेर मंडल को अंतर मंडलीय क्विज प्रतियोगिता की मेजबानी सौंपी गई । जिसका आयोजन आज दिनांक 26.2.2018 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने किया। इस प्रतियोगिता में उत्तर पश्चिम रेलवे की 6 टीमें अजमेर मंडल, जयपुर मंडल, जोधपुर मंडल, बीकानेर मंडल, जोधपुर वर्कशॉप तथा अजमेर वर्कशॉप भाग लिया । इन टीमों के कुल 18 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिनसे निर्णायक मंडल रणजीत मालिक, डा. कुसुम भाटी तथा श्रीमती मधुलिका राठोड द्वारा रेलवे से संबंधित संगीत स्पोर्ट्स और ऑडियो वीडियो विजुअल क्लिप से संबंधित पूछे गए।
अजमेर मंडल बना विजेता- इस प्रतियोगिता की विजेता अजमेर मंडल की टीम बनी । अजमेर मंडल की टीम में श्री रोशन सिसोदिया, श्री सुरेश कनोजिया और श्रीमति कुमुद माहेश्वरी सदस्य और श्रीमती हेमलता माथुर टीम मेनेजर थीं। मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने विजेता खिलाडिओं व टीम को पुरुस्कृत किया । अब अजमेर मंडल की टीम जोनल लेवल पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिसमे विजेता रहने वाली टीम को रेलवे बोर्ड स्तर पर रेल सप्ताह के अन्तर्गत सम्मानित किया जायेगा।
मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा की आप जोनल स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन कर पुनः अजमेर मंडल को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करें। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर एस मीणा व मनीष गुप्ता, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री आर एस परिहार, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री नेमीचंद सिवासिया सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!