निरक्षर कैदियों को आखर थैली का वितरण

बीकानेर, 15 मार्च। साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत जिला लोक शिक्षा समिति के तत्वावधान में केन्द्रीय कारागृह में संचालित साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार को निरक्षर कैदियों को महावीर इन्टरनेशनल बीकानेर केन्द्र द्वारा आखर थैली का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी अशोक सोलंकी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आगामी 25 मार्च को बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन हो रहा है, बीकानेर में भी लगभग 20 हजार नवसाक्षर इस परीक्षा में बैठेंगे। उन्होंने बताया कि 2012 से जेल में चल रहे साक्षरता केन्द्र के कारण ही यहां परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जेल में लगभग 150 कैदी परीक्षा देंगे सफल अभ्यर्थियों को नेशनल ओपन स्कूल द्वारा बेसिक साक्षरता का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतिरिक्त परियोजना समन्वयक भंवरलाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से जीवन को सुधारा जा सकता है। कार्यक्रम में महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष पूर्णचंद राखेचा ने कहा कि संस्था गत पाँच वर्षों से जेल में साक्षरता कार्यक्रम में सहयोग करते हुए शिक्षण सामग्री का वितरण कर रही है। सहायक परियोजना अधिकारी (वरिष्ठ) राजेन्द्र जोशी ने कहा कि बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम में सफल होकर कैदी समतुल्यता परीक्षा में शामिल हो सकेंगे तथा नेशनल ओपन स्कूल के द्वारा आयोजित होने वाली स्तर ए, बी एवं सी की परीक्षा जो की कक्षा 3,5 एवं 8 के समकक्ष है, में शामिल होकर प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते है।
कार्यक्रम में अतिथियों ने कैदियों को आखर थैली भेंट की। उपअधीक्षक जेल बंशीलाल, एडवोकेट महेन्द्र जैन, कल्याण मल सुथार ने भी विचार रखे। महेश शर्मा ने आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!