बीकानेर 13 जून। बुधवार को डूंगर कॉलेज में राजस्थान सरकार के सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग एवं आरकेसीएल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री एच.डी.चारण एवं सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ. दिग्विजय सिंह ने किया। डॉ. बी.एल.शर्मा ने कुलपति जी का परिचय प्रस्तुत किया ।कार्यशाला के आरम्भ में वरिष्ठ इंजीनियर श्री अमित ने बताया कि कार्यशाला से प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारी आगामी जुलाई में होने वाले रोजगार मेले के लियें विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करेंगें। इससे विद्यार्थियों को साक्षात्कार से पूर्व तथा पश्चात अपने कौशल विकास में योगदान मिल सकेेगा।
मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. चारण ने अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान युग तकनीक का युग है इसलिये विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को तकनीक की जानकारी आवश्यक है। उन्होनें कहा कि हमें नई तकनीकों का स्वीकार करना होगा तथी इनकी सार्थकता सिद्ध हो सकेगी। डॉ. चारण ने राज्य सरकार की शिक्षक उत्सव सहित विभिन्न योजनाओं की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होनें कहा कि विद्यार्थियों को केवल सरकारी नौकरी पर निर्भर न होकर अपने स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ कर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की ओर अग्रसर होना होगा। डॉ. चारण ने इस बात पर भी बल दिया कि युवाओं को केवल अंग्रेजी का ज्ञान होने की भ्रांति नहीं पालनी चाहिये क्योंकि हिन्दी माध्यम के द्वारा भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
अध्यक्षीय उदबोधन में प्राचार्य डॉ. बेला भनोत ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला हेतु डुंगर कॉलेज सर्वोत्तम स्थान साबित होगा। डॉ. भनोत ने कहा डूंगर महाविद्यालय छात्र संख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा महाविद्यालय है। यहां के विद्यार्थी खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों सहित प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी हैं। डॉ. भनोत ने सूचना एवं प्रौद्यागिकी विभाग तथा आरकेसीएल के प्रतिनिधियों का विशेष रूप से आभार प्रकट किया। उन्होनें कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यशाला राजस्थान डिजीफेस्ट बीकानेर जुलाई 26-27, 2018 में आयोजित जॉब फेयर हेतु विशेष रूप से उपयोगी रहेगी। साथ ही इसके माध्यम से युवाओं को रोजगार हेतु कौशल प्राप्ति का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों के माध्यम से दिये जाने के प्रयास भी सफल होगें।
मीडिया प्रभारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि इस कार्यशाला में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के श्री नितेष जांगिड़ व अमित पाल तथा आरकेसीएल के श्री विशाल चक्रवर्ती, श्री पंकज सुथार एवं जिला समन्वयक श्री दायित्व वर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई तथा ई एण्ड वाई कन्सलटेन्सी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आर.के.गहलोत ने किया।
प्राचार्य राज. डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर।