‘विशाल सफाई एवं श्रमदान अभियान ‘ के अंतर्गत अजमेर स्टेशन पर सफाई व श्रमदान

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल एवं जन सहभागिता के सौजन्य से अजमेर रेलवे स्टेशन पर आज दिनांक 16.6.2018 को प्रातः 8:30 बजे मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में विशाल सफाई एवं श्रमदान अभियान का सफल आयोजन किया गया । जिसमें शहर के 07 विभिन्न संगठनों व रेलवे एसोसियेशन ने भागीदारी निभाई । नगर निगम अजमेर के कमिश्नर श्री हिमांशु गुप्ता, डिप्टी एस पी अदिति कांवट, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री जसराम मीणा, वरि. मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री डी बालाजी सहित रेलवे व अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी, मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों व एसोशियेशन के प्रतिनिधि व सदस्यों, स्वंय सेवी संगठन, निरंकारी सेवा दल, स्काउट गाइड, सेवानिवृत रेल कर्मचारी संगठन के सदस्यों , आर पी ऍफ़ व जी आर पी के अधिकारी व जवान, ब्रह्म कुमारिज व नगर निगम अजमेर के प्रतिनिधि सहित 500 से अधिक लोगों ने भाग लेकर सफाई कर श्रमदान किया ।
सफाई अभियान के शुरुआत में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप ने इस अभियान हेतु श्रमदान हेतु पधारे सभी लोगों धन्यवाद देते हुए सभी से तन-मन से इस प्रकार के सफाई अभियान शामिल होने की अपील की साथ ही कहा की इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को सार्वजनिक स्थानों व परिसरों विशेषकर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों तथा परिसरों में साफ-सफाई का सन्देश पहुँच सके है जिससे वातावरण स्वच्छ रहे तथा स्वच्छता की आदत सभी आमजन में स्वाभाविक रूप से विकसित हो एंवं सफाई अभियान को एक आन्दोलन के रूप में परिवर्तित किया जा सके ।
सभी की अलग-अलग टीमें बनाकर रेलवे स्टेशन परिसर तथा सभी प्लेटफार्म पर सफाई कि गई । यह अभियान दोपहर 12.30 बजे तक चला।
इस अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप ने अजमेर स्टेशन के प्लेटफोर्म नंबर एक पर स्टेशन परिसर की सफाई में कार्यरत 100 से अधिक महिला व पुरुष सफाई कर्मचारिओं के साथ फर्श पर बैठ कर जन संवाद किया एंवम उनकी समस्यों के सन्दर्भ में पूर्ण जानकारी लेते हुए इन सफाई कर्मचारिओं की भविष्य निधि व वेतन से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री जसराम मीणा, वरि. मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री डी बालाजी को 7 दिवस के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए साथ ही भविष्य में इस पप्रकार की समस्या न हो यह सुनिश्चित करें। मंडल रेल प्रबंधक श्री कश्यप ने महिला सफाई कर्मचारिओं से उनके साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार के बारे में पूछा । जिसके जवाब में महिलाओं ने ऐसे किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार से इनकार किया ।
वरिष्ठ जन सम्पर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!