व्यापारियों की समस्याओं का होगा शीघ्र निराकरण – श्री देवनानी
होटल मेट्रो इन में विभिन्न व्यापारिक संगठनों से मिले शिक्षा राज्यमंत्री
शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज होटल मेट्रो इन में शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों से जुड़े व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि व्यापारी हमारे परिवार का हिस्सा हैं। भाजपा राज में शहर का विकास किया जा रहा हैे। पर्यटन एवं अन्य सुविधाओं से शहर में व्यापार फलेगा-फूलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही व्यापारियों को 99 साल की लीज सहित कई अन्य सुविधाएं देगी। बैठक में केसरगंज, मदारगेट, कचहरी रोड, नया बाजार सहित शहर की अन्य व्यापारिक एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी। श्री देवनानी ने उनकी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। बैठक में श्री रमेश चेलानी, बलराम हरलानी, गोविंद खटवानी, नरेंद्र छाबड़ा, भारती श्रीवास्तव, नारायणदास ठारवानी, रतन बाकोलिया सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।