संगठन से बड़ा कोई नही-कोगटा

केकड़ी
भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी का दायित्व ग्रहण समारोह आज पटेल आदर्श विद्यालय में सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद राष्टीय सह संगठन मंत्री मुकुन सिंह राठौड़ थे,अध्यक्षता भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश कोगटा ने की व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रांतीय सचिव कैलाश अजमेरा, जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर दरगड व जिला सचिव विजय शर्मा थे,
प्रारम्भ में अतिथियों ने मां भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया,प्रांतीय पदाधिकारियों ने केकड़ी शाखा के अध्यक्ष किशन प्रकाश सोनी,सचिव बहादुर सिंह शक्तावत,कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा,उपाध्यक्ष रामधन प्रजापत,अनिल दत्त शर्मा,आभा बेली,सहसचिव,अशोक काबरा व महेश मन्त्रि,महिला प्रमुख राधा माहेश्वरी,अंकेक्षक मुकेश लड्ढा,प्रकल्प प्रभारी रामनरेश विजय, बंशी लाल जांगिड़,भँवर बज,शिव कुमार माहेश्वरी,पुरुषोत्तम काबरा,विमल कोठारी,राजेश विजय,अशोक राँटा,शिव प्रकाश गर्ग,किशन खारोल,मीना बियानी,मंजू गर्ग,अक्षय बाला कोठारी,सरोज कंवर,सरिता विजय,राधा माहेश्वरी सहित प्रकल्प प्रभारियों को अपने अपने दायित्वों की शपथ दिलाई,दायित्व ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मुकुंन सिंह राठौड़ ने कहा कि परिषद सेवा कार्यो व संस्कार के लिए अनेक प्रकल्प चलाती है जिन्हें सभी मिल जुलकर हमे पूर्ण करने है सभी टीम भावना से कार्य करे,प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश कोगटा ने परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी से इनको प्राप्त करने हेतु कार्य करने का आव्हान किया साथ ही संगठन की रीति नीति का पाठ पढ़ाया,जिला सचिव विजय शर्मा ने केकड़ी शाखा को विभिन्न प्रकल्पों के तहत दिए गए लक्ष को पूर्ण करने हेतु जुट जाने का आव्हान किया,कार्यक्रम में प्रो ज्ञानचंद सुराणा,रामनारायण माहेश्वरी,भाजपा अध्यक्ष रामनिवास तेली,रामस्वरूप माहेश्वरी,नरेंद्र सिंह भाटी,दिनेश चौहान,यशवंत बेली सहित कई गणमान्य नागरिक व परिषद परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!