फ़िरोज़ खान
सीसवाली 25 जून । सीसवाली सामुदायक स्वास्थ्य केन्द में मरीजो को ले जाने वाली एम्बुलेंस खुद पड़ी बीमार मरीज हो रहे परेशान सीसवाली हॉस्पिटल पर कहने को तो दो एम्बुलेंस है लेकिन। एक के ब्रेक नही आ रहे है और दूसरी को 108 के अधिकारियो ने मिली भगत से केलवाड़ा लगा रखा है मरीजो के लिये निशुल्क 108 सेवा होने के बावजूद भी मरीजो को करनी पड़ रही है जेब ढीली
सीसवाली सामुदायक स्वास्थ्य केन्द मे करीब 40 गॉवो के मरीज इलाज करवाने कस्बे के स्वास्थ्य केन्द मे आते है रोजाना तीन चार मरिज डिलेवरी, ऐक्सीडेन्ट, या अन्य बीमारीयो से ग्रस्त मरीजो को बॉरा, कोटा, रेफर किया जाता है ।कहने को तो सीसवाली सामुदायक स्वास्थ्य केन्द मे दो एम्बुलेंस लगा रखी है एक 108 व दुसरी बेस एम्बुलेंस लेकिन 108 आये दिन खराब होती रहती है और दुसरी बेस एम्बुलेंस जो चिकित्सा विभाग जयपुर द्बारा सीसवाली अस्पताल को आवंटित है जिसकी लोकेशन चेन्ज केवल एमडी या मन्त्री स्थर से ही चेन्ज की जा सकती है लेकिन 108 के अधिकारीयो की मिली भगत से बेस एम्बुलेंस केलवाडा लगा रखी है । बेस एम्बुलेंस के लिये सीसवाली चिकित्सा प्रभारी द्बारा भी जिला अधिकारी को इस बारे मे लेटर लिख कर कई बार अवगत करवा रखा है ।लेकिन बेस एम्बुलेंस सीसवाली नही लगाया जा रहा है।मरीजो को प्राईवेट गाडी करके बॉरा या कोटा जाना पडता है।जिससे गरिब लोगो को मीलने वाली निशुल्क सेवा से वंचित रहना पड रहा है व प्राईवेट गाडी मालिक को मुह मॉगी किमत देनी पड रही है।108 पर कॉल करने पर गाडी अन्ता या मॉगरोल से आना बताया जाता है।