टीकमगढ़- जिले की तहसील पृथ्वीपुर शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पृथ्वीपुर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता बुंदेलखंड के सामाजिक कार्यकर्ता संतोष गंगेले कर्मयोगी रहे उन्होंने संस्था में विचार रखते हुए बच्चों में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए कहा की सर्व प्रथम हम सभी को अपने अपने बच्चो को विधार्थीओ को मानसिक रूप से स्वस्थ्य सुंदर बनाना रहेगा !
शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पृथ्वीपुर शिक्षण संस्था में आयोजित जनजागृति अभियान में छात्र /छात्राओं की सहभागिता आवश्यक होना चाहिए ! संतोष गंगेले ने कहा कि वर्तमान समय में परिवार और समाज के लोग अपने निजी कार्य में व्यस्त होने के कारण बच्चों में नैतिक शिक्षा और संस्कार संस्कृति नहीं दे पा रहे हैं जिससे बच्चे दिशाहीन हो रहे हैं, नशा करने लगे है। वाहन दुर्घनाओं के शिकार हो रहे है अगर इसी तरह धन कमाने एवं ख्याति प्राप्त करने के चक्कर में आम लोगों ने बच्चों पर ध्यान नहीं दिया तो भारतीय संस्कृति का पतन हो जाएगा ! समाजसेवी संतोष गंगेले ने संस्था में अध्ययनरत सैकड़ों बच्चों को मनमोहक कहानियां नैतिक शिक्षा की बारे में सुनाते हुए उनका बौद्धिक ज्ञान बढ़ाया तथा उनको समाज में मानवता के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया इस अवसर पर समाजसेवी संतोष गंगेले संस्था की कुमारी करिश्मा कुशवाहा रक्षा अहिरवार , लवी राजपूत , अंजली अहिरवार कुमारी आकांक्षा अहिरवार का तिलक चंद पुष्प माला पहनाकर तथा उन्हें साहित्य सामग्री के साथ सम्मान किया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक आर पी मिश्रा ने समाजसेवी संतोष गंगेले का स्वागत किया और उनके विचारों को समाज में बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया