हसन चिश्तीअजमेर, 16 अगस्त । ईदुलजुहा 22 अगस्त को मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन एस. एफ. हसन चिश्ती ने बताया कि ईदुलजुहा के मौके पर सुबह चार बजे दरगाह खोली जायेगी। ख्वाजा साहब की मजार पर खुद्दाम-ए-ख्वाजा मक्का-मदीने की काले रंग की मखमली चादर चढ़ा कर मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ करेंगे। इस अवसर पर सुबह साढ़े चार बजे जन्नती दरवाजा खोला जायेगा जो कि जौहर की नमाज के बाद बंद कर दिया जायेगा। हसन चिश्ती ने देश की हनाफी मसले की हिलाल कमेटियों से आग्रह किया है कि एक साथ होकर अजमेर की हिलाल कमेटी से सम्पर्क कर चांद का ऐलान करना चाहिये। क्योंकि हर माह चांद की 6 तारीख को बड़ी तादाद में जायरीन महाना छठी में शरीक होने अजमेर आते है। एक दिन भी चांद की तारीखों में आगे-पीछे होने से जायरीनों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। चिश्ती ने खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि अजमेर की हिलाल कमेटी ने पहले तो तीस वें चांद की घोषणा की फिर एक तारीख को दिन में 2 बजे तारीख पलटकर 2 तारीख कर दी जिससे आने वाले जायरीनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। चिश्ती ने निन्दा प्रकट करते हुए कहा है कि इस बार दरगाह कमेटी के मातहत चलाये जाने वाली तोपे भी चांद की 29 व 30 तारीख को नहीं चलाई गई जिससे भी शहर वासियों में रोष है।