वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक

अजमेर, 16 अगस्त । विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के गद्दीनशीन एस. एफ. हसन चिश्ती ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत के लोकप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी अनेक प्रतिभाओं के धनी थे और दलगत राजनीति से उठकर लोकप्रिय नेता थे। अटल जी ने ख्वाजा साहब की दरगाह में भी माथा टेका था । वे भारत के विदेश मंत्री के दौरान भी दरगाह जियारत कर चुके थे। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार में सब्र के लिए दुआ करता हूं। हसन चिश्ती ने कहा कि अटल जी के निधन से देश को जो क्षति पहुंची है उसकी भरपाई होना मुश्किल है एवं इस तरहां का दूसरा नेता पैदा होना बहुत मुश्किल है।

error: Content is protected !!