• भारत में अपने परिचालन के 10 वर्ष के दौरान इस विनिर्माण केंद्र का उद्घाटन
• 3,00,000 वर्ग मीटर वर्ग मीटर क्षेत्र में विस्तृत यह विनिर्माण केंद्र यूनिचार्म के उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करेगा; जो भारत के प्रति यूनिचार्म की प्रतिबद्धता का प्रतीक है
• यह केंद्र भारत में कंपनी का तीसरा विनिर्माण संयंत्र है
• कंपनी का लक्ष्य, आने वाले वर्षों में हाइजीन प्रोडक्ट्स की श्रेणी में स्वयं को भारत में नंबर 1 ब्रांड के तौर पर स्थापित करना है
अहमदाबाद, 05 सितंबर, 2018: डिस्पोजेबल हाइजीन प्रोडक्ट्स के एक अग्रणी निर्माता, यूनिचार्म इंडिया प्रा. लि. ने आज अहमदाबाद के औद्योगिक क्षेत्र, सानंद में अपनी सबसे बड़ी विनिर्माण सुविधा के स्थापना की घोषणा की। 3,00,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में विस्तृत यह विनिर्माण केंद्र, मैमीपोको, सोफी और लिफ्री जैसे यूनिचार्म के लोकप्रिय उत्पादों की आपूर्ति को सुविधाजनक बनाएगा— साथ ही इससे भारत में इन उत्पादों की बढ़ती मांगों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
भारत के बाजार के अलावा, इस विनिर्माण केंद्र में निर्मित उत्पादों का निर्यात विश्व के 4-5 प्रमुख बाजारों में भी किया जाएगा। यूनिचार्म ने अपने उत्पादों के लिए कच्चे माल की उपलब्धता हेतु भारतीय आपूर्तिकर्ताओं से पहले ही अनुबंध कर लिए हैं। यह घोषणा भारत के ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने तथा भारत में हाइजीन प्रोडक्ट्स की श्रेणी में नंबर 1 ब्रांड बनने के प्रयासों के अनुरूप है।
बिक्री के मामले में, भारत यूनिचार्म के प्रमुख बाजारों में से एक के रूप में उभरकर सामने आया है और वित्त-वर्ष 2017 में यह लाभप्रद व्यवसाय हो गया तथा वित्त-वर्ष 2018 के समापन तक भारत में कंपनी के उत्पादों में +20-25% की वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी ने वर्ष 2020 के लिए 800 बिलियन येन (512.73 बिलियन रुपये*) की समेकित निवल बिक्री, निवल बिक्री में चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) 7%, कोर ऑपरेटिंग इनकम मार्जिन 15% तथा 15% की आरओई का लक्ष्य रखा है। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए कंपनी ने भारत में काफी मजबूती से प्रगति की है।
इस अवसर पर, श्री ताकाहिसा ताकाहारा, ग्लोबल सीईओ, यूनिचार्म ने कहा, “भारत का हमारे लिए बेहद खास महत्व है और गत 10 वर्षों में हमें यहां जो स्नेह मिला है, वह आशातीत है। ‘कर्मठता के साथ जीवन की आवश्यकता एवं कर्मठता के साथ जीवन के सपने’ (NOLA & DOLA) को पूरा करना हमारा दर्शन रहा है, जिसके अनुरूप हमारी टीम उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझकर तथा जापानी गुणवत्ता एवं अनुभव आधारित सर्वोत्तम स्वच्छता प्रथाओं को अपनाकर उत्पादों को विकसित करने में सक्षम रही है। इस उपलब्धि का हिस्सा बनकर मैं अत्यंत उत्साहित हूँ, जो देश में 10 वर्षों से हमारे परिचालन एवं विकास का प्रतीक है।”
यूनिचार्म इंडिया के प्रबंध निदेशक, श्री केन्जी तकाकू ने कहा, “इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनकर हमें अत्यंत प्रसन्नता हुई है। अहमदाबाद में हमारे संयंत्र के उद्घाटन के साथ, हमने भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक नए मुकाम तक पहुंचाया है। हम भारतीय समुदाय की स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति भी कृतसंकल्प हैं तथा भारत में ग्राहकों की आशाओं के अनुरूप गुणवत्तायुक्त उत्पादों एवं सेवाओं को वितरित करने का लक्ष्य रखते हैं। हमारे विनिर्माण के दायरे के विस्तार से देश में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे तथा लोकल सोर्सिंग के भी द्वार खुल जाएंगे। हमारे सहयोगियों और उपभोक्ता इस अविश्वसनीय यात्रा का अभिन्न अंग रहे हैं, तथा हम उनके सतत प्यार एवं समर्थन के लिए आभारी हैं।”
यूनिचार्म स्थानीय समुदाय में सकारात्मक प्रभाव लाने की दिशा में भी कार्यरत है। शिशु स्वच्छता और मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कंपनी की ओर से देशभर में विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, जो स्वच्छता को बढ़ावा देने पर सरकार के प्रयासों के अनुरूप है। कंपनी ने मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ और कोलकाता में 300 से अधिक स्थानों पर शिशु स्वच्छता पर 1000 से ज्यादा सत्रों के माध्यम से लोगों, विशेष रूप से शिशुओं एवं माताओं के जीवन को प्रभावित किया है। इसने मासिक धर्म स्वच्छता के संदर्भ में पूरे भारत के 1000 स्कूलों में 2 लाख लड़कियों को भी शिक्षित किया है।
* यह राशि 5 सितंबर, 2018 के विनिमय दर के अनुसार है।
यूनिचार्म इंडिया के बारे में:
यूनिचार्म इंडिया, जापानी बहुराष्ट्रीय यूनिचार्म कॉर्पोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है, जो लोगों को सौम्य देखभाल के माध्यम से शारीरिक एवं भावनात्मक तौर पर समर्थन प्रदान करने वाले उत्पाद उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखती है। कंपनी बेबी केयर में मैमीपोको पैंट्स, और वाइप्स, टैम्पोन्ज एवं पैंटी लाइनर -सोफी सेनेटरी पैड तथा लिफ्री एडल्ट डायपर जैसे ब्रांड नाम के तहत विभिन्न उत्पादों की पेशकश करती है।
कंपनी अपने उत्पादों के माध्यम से ग्राहकों को अभूतपूर्व महत्व प्रदान करने की इच्छा रखती है तथा उनकी जीवनशैली में बदलाव में योगदान देती है। यूनिचार्म कॉर्पोरेशन पूरे विश्व में अपने सभी केंद्रों पर “नोला एवं डोला” (कर्मठता के साथ जीवन की आवश्यकता एवं कर्मठता के साथ जीवन के सपने) की कॉर्पोरेट दर्शन का अनुसरण करता है।