दीनदयाल जयंती पर बच्चो ने धरे विविध रूप

केकड़ी 25 सितंबर।
श्री गुरु गंगादास विद्याश्राम में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर गणेश महोत्सव का आयोजन रखा गया साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन भी मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रामनिवास तेली एवं राजेंद्र विनायका थे व
अध्यक्षता भाजपा महामंत्री अनिल राठी ने की व विशिष्ट अतिथि विद्यालय सचिव अमराव सिंह सोलंकी थे प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र व मां शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल राठी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में रामनिवास तेली ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर उनके जीवन शैली से परिचय करवाया एवं राजेंद्र विनायका ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी को स्वच्छ भारत बनाने में अपना अहम योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया विद्यालय सचिव अमराव सिंह सोलंकी ने भी अपने विचार रखें स्वच्छ भारत में योगदान देकर भी हम देश की सेवा कर सकते हैं ।कार्यक्रम
में कृष्ण बनो प्रतियोगिता,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कृष्ण बनो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अक्षित शर्मा दूसरा स्थान श्यामआछेरा एवं तीसरे स्थान पर राघव शर्मा रहे वहीं फैंसी ड्रेस में प्रथम स्थान पर रियाज मोहम्मद दूसरे स्थान पर केशव व्यास एवं तृतीय स्थान पर शशांक पाराशर रहे डांस प्रतियोगिता में प्रेम प्रकाश सैनी प्रथम स्थान काव्यांशी सेन द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान पर रिधिमा जांगिड़ रही, कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पारितोषिक वितरित किये गये एवं सभी प्रतिभागीयो को सांत्वना पुरस्कार दिये गये, कार्यक्रम का संचालन विष्णु वैष्णव द्वारा किया गया और सभी स्टाफ साथियों ने सहयोग दिया कार्यक्रम में निर्णायक गणों में कविता सेन एवं दुर्गेश सोलंकी रही अंत में संस्था प्रधान रविंदर तानेनिया ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया. ।

error: Content is protected !!