पंडित जी के बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि

केकड़ी
जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मण्डल द्वारा कृष्णा नगर श्मशान गृह परिसर में वृक्षारोपण किया गया,युवा मोर्चा द्वारा राजकीय चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई,महिला मोर्चा द्वारा जयपुर रोड स्थित गोशाला में गायो को गुड़ व चारा खिलाकर गो सेवा की गई,इस अवसर पर संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि जनसंघ के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जो पौधा लगाया था वह आज वट वृक्ष के रूप में पूरे भारतवर्ष में लहलहा रहा है,पंडित जी ने एकात्म मानव वाद का जो सन्देश दिया था उस पर पार्टी चलते हुए देश की सेवा में लगी हुई है आज हम उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेकर उन्हें सच्ची शृद्धाजंलि अर्पित करे,पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के भारतीय दर्शन पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी विकास के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के जीवनस्तर को ऊंचा उठाने व देश सेवा को कृत संकल्पित है और इसी दिशा में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारम्भ की जो विश्व की सबसे बड़ी योजना है इस मोके पर भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,महामंत्री अनिल राठी व रामबाबू सांगरिया,पूर्व विधायक गोपाल लाल, जिला मंत्री सत्यनारायण चौधरी,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर,महिला मोर्चा अध्यक्ष चित्रा व्यास,अनिता राठी,गोपाल पारीक,
युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, युवा मोर्चा महामंत्री हिमांशु वर्मा व रमेश माली,पार्षद अर्जुन सिंह शक्तावत,प्रीतम जेन,राजू चौधरी,सुरेश सेन,सांवर लाल जाट,रशीद शेख,राज राजेश्वर व्यास,हर्ष व्यास,महावीर राठी,दिनेश वैष्णव,कमल सांखला,सुरेश चौधरी,घनश्याम वैष्णव,मोहिंदर जोशी,जाकिर मंसूरी,जुम्मन भाई,विजय तोमर,घनश्याम तेजिया व मनीष वर्मा सहित कई कार्यकर्ता इस मौके पर उपस्थित थे।

error: Content is protected !!