स्वाइन फ्लू का एक और रोगी मिला

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 28 सितंबर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 500 रोगी उपचार के लिए रोजाना आ रहे है । सीएचसी प्रभारी डॉक्टर कन्हैया लाल मीणा ने बताया कि कस्बे एवं आसपास के गांव में अभी तक दो मरीज स्वाइन फ्लू,और दो मरीज स्क्रब टाइफस से मर चुके हैं। वही स्वाइन फ्लू का एक और मामला रमेश चंद नागर धाकड़ो का मोहल्ला जलदाय विभाग के पास सीसवाली का आया है । जिसे बुधवार शाम को कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है । जिसकी स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । उन्होंने बताया कि कस्बे में एंटी लार्वा गतिविधियां चलाने के लिए चार टीमें पिछले चार दिनों से गठित कर रखी है । जिसमे तीन आशा सहयोगिनी व एक मेडिकल स्टाफ घर घर जाकर चेक कर रहे हैं। चिकित्सा टीमों ने 370 घरों का सर्वे किया और एंटी लार्वा गतिविधियों में संलग्न रही । डॉक्टर मीणा सहित नर्सिंगस्टाफ़ ,रविप्रकाश नागर ,नसीम बानो, व अन्य स्टाफ ने स्वाइन फ्लू मरीज रमेश चंद नागर के घर जाकर उसके संपर्क के 6 व्यक्तियों को टेमी फ्लू की दवाई दी गई ।नर्सिंग स्टाफ कर्मी रवि नागर ,नसीम बानो ने बताया कि एंटी लार्वा गतिविधि करने के प्रति कस्बे के लोगों में जागरूकता की कमी है । कई घरों में हमें विरोध का सामना करना पड़ता है । पंचायत प्रसाशन का पूरा सहयोग नहीं मिल पा रहा है । कस्बे की सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण कई जगह नालियां अवरुद्ध हैं । और कई जगह नालियां नहीं होने के कारण घरों के आसपास बरसाती पानी जमा हो रहा है । कई जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं । जिससे बीमारियों के बढ़ने का खतरा ज्यादा है । सफाई के प्रति लोगों को सतर्क एवं जागरूक रहना पड़ेगा ।चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में चार डॉक्टर ,चार मेल नर्स ,छ फीमेल नर्स चार लेब टेक्नीशियन ,चार डीटीसी तथा पांच सफाई कर्मी तैनात हैं और 33तरह की जांच हो रही है । अब तक कालूपुरा ,पापड़ली, गुलाबपुरा ,धाकड़ मोहल्ला ,पेठ पाड़ा, आदि मोहल्लों में लगभग 85 लोंगों को टेमी फ्लू स्वाइन फ्लू की दवाई दी जा चुकी है । वहीं कस्बेवासियों के अनुसार दस से बीस मरीज डेंगू के सामने आ चुके है । जिसमें एक डेंगू मरीज की मौत हो चुकी है । पांच सौ से सात सौ मरीज वाइरल बुखार ,सर्दी जुकाम ,खांसी आदि बीमारियों से पीड़ित हैं ।चिकित्सक मीणा के अनुसार मोसम में आ रहे लगातार बदलाव के कारण मौसमी बीमारियों ज्यादा बढ़ रही है ।

error: Content is protected !!