राष्ट्रीय सलिला साहित्य-रत्न अलंकरण बीकानेर के रवि पुरोहित को अर्पित

सम्पूर्ण देश से आए साहित्यकारों ने हाड़ी रानी महल में मनाया पुरोहित का जन्मोत्सव
बीकानेर ।
प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था सलिला के रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर बीकानेर के हिन्दी-राजस्थानी के कवि-कथाकार रवि पुरोहित को उल्लेखनीय-समर्पित सर्जनात्मक साहित्यिक सेवाओं, सम्पादन और बाल साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अवदान के लिए ‘राष्ट्रीय सलिला साहित्य-रत्न अलंकरण’ से सलूम्बर के राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय में आयोजित भव्य समारोह में समादृत किया गया । सलिला साहित्य संस्थान की अध्यक्ष कवि-कथाकार डॉ. विमला भण्डारी ने बताया कि पुरोहित सहित देश-भर के ग्यारह चयनित प्रतिनिधि रचनाकारों को इस अवसर पर शॉल, श्रीफल, सम्मान पत्र अर्पित कर अलंकरण से विभूषित किया गया । 7 व 8 अक्टूबर को सलूम्बर में आयोजित राष्ट्रीय बाल साहित्य सम्मेलन के प्रथम दिवस अलंकरण प्रदान करने के बाद हाड़ी रानी के विश्व प्रसिद्ध महल में रवि पुरोहित के जन्म दिवस के मुबारक अवसर पर देश भर से आए 100 से अधिक साहित्यकारों ने केक काट कर पुरोहित का जन्मोत्सव मनाया। राष्ट्रीय सम्मेलन में रात को आयोजित कवि सम्मेलन में भी पुरोहित ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की और द्वितीय दिवस उनकी रचनाओं का वाचन अभिषेक मेहता ने किया। साहित्य अकादमी, दिल्ली, राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर, राजस्थान सरकार, रोटरी क्लब के बृज-उर्मी अग्रवाल काव्य पुरस्कार, हिन्दी साहित्य संसद, महेन्द्र जाजोदिया पुरस्कार सहित देश-पद्रेश की शताधिक संस्थाओं से सम्मानित-पुरस्कृत रवि पुरोहित ने चर्चा सत्र में बाल साहित्य और विश्व मैत्री विषय पर विस्तार से अपनी बात रखी ।

error: Content is protected !!