सुनिश्चित करें आदर्श आचार संहिता की अनुपालना-डॉ गुप्ता

बीकानेर, 8 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ एन के गुप्ता ने कहा कि सभी विभाग विभिन्न कार्यों को करते हुए आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं। डॉ गुप्ता ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में पानी, बिजली, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि विभाग इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने से पूर्व प्रारम्भ हो चुके कार्यों को करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि इस दौरान ऑपरेशन व मेंटेनस के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग अपने यहां नए कार्य शुरू करने व कार्यों के वर्क ऑर्डर जारी करने से पूर्व निर्वाचन आयोग से अनुमति लें। साथ ही विभाग अपने यहां चल रहे कार्यों के नाम, स्थान व लागत के साथ पूर्ण सूची निर्वाचन विभाग को उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत जो कार्य प्रारम्भ किए जा चुके हैं वे जारी रहें, लेकिन इस दौरान कोई नया कार्य शुरू नहीं किया जाए। जिन कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हो, उन्हें प्रारम्भ करने से पूर्व भी अनुमति ली जाए। विभिन्न विभागों के वाहनों पर विभागीय उपलब्धियां न लगी हांे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!