ईवीएम मशीन तैयार करने के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण सम्पन्न
प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित होंगी मशीनें
अजमेर, 9 अक्टूबर। आगामी 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में उपयोग में ली जाने वाली ईवीएम को तैयार करने वाले कार्मिकों का प्रशिक्षण आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण प्रभारी श्री भगवत सिंह राठौड़ ने कार्मिकों को ईवीएम मशीन तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिला आबकारी अधिकारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी श्री राठौड़ ने बताया कि जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों से 180 कार्मिकों को ईवीएम मशीन तैयार करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है। उन्हें ईवीएम मशीन खोलने से लेकर बंद करने तथा अंतिम दावेदारों के नाम मशीन पर प्रदर्शित करने तथा मशीन को पूरी तरह सील करने आदि के बारे में बताया गया।
श्री राठौड़ ने बताया कि प्रथम स्तरीय जांच के बाद इन मशीनों को प्रथम रेंडमाइजेशन के पश्चात विधानसभावार आवंटित किया जाएगा। इसके बाद नाम निर्देशन की जांच के साथ ही अंतिम रूप से चुनाव मैदान में रहे उम्मीदवारों के नाम एवं चुनाव चिन्ह के अनुसार उन्हें तैयार किया जाएगा। मशीनें पूरी तरह सुरक्षा घेरे में रहेंगी। मतदान के दिवस पर उन्हें मतदान केंद्रों पर भेजा जाएगा। प्रशिक्षण में राजस्व अपील अधिकारी बी.एल.मेहरड़ा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने पर 25 सैक्टर मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी
अजमेर, 9 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए नियुक्त सैक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा प्रशिक्षण एवं अपने कार्य स्थल पर उपस्थित नहीं होने के कारण 25 सैक्टर मजिस्ट्रेटों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के लिए कुल 215 सैक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई थी। जिन्हें प्रशिक्षण उपरान्त तीन दिवस तक रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देशानुसार अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदा केन्द्रों का निरीक्षण, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों का मौका निरीक्षण करना था साथ ही बीएलओ से बातचीत कर मतदान केन्द्रों की जानकारी भी लेनी थी। उन्होंने बताया कि नियुक्त सैक्टर मजिस्ट्रेटों मे से 25 सैक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण/ कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं हुए। जिसे काफी गम्भीरता से लिया गया है तथा उनके विरूद्ध राजस्थान लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
प्रत्येक दिव्यांग का मतदान करें सुनिश्चित -जिला निर्वाचन अधिकारी
अजमेर, 9 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने कहा कि दिव्यांगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कार्ययोजना बनाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि समस्त दिव्यांग अपना मत दे सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन संबंधी बैठक ले रही थी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक दिव्यांग का मतदान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके लिए प्रत्येक बूथ पर कार्ययोजना बनायी जाए। दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हिकरण मतदाता सूची में करके इनकी फ्लेगिंग की जाए। इसके साथ ही चलन बाधित दिव्यांगों को बूथ तक लाया जाना सुनिश्चित किया जाए। समस्त बूथों पर मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता की जांच करते समय रैम्प को अनिवार्य रूप से निर्मित किया जाए। इससे दिव्यांगों को मतदान में आसानी होगी।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में प्रत्येक मतदाता की स्पष्ट पहचान करता हुआ फोटो लगा होना चाहिए। प्रत्येक मतदाता की प्रविष्टि की जांच की जाकर आगामी एक सप्ताह में जिनके फोटो मतदाता सूची में नहीं लगे है उनका फोटो लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। समस्त क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। इसकी पालना सुनिश्चित की जानी चाहिए। किसी भी स्तर पर इसका उंल्लघन पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध राजस्थान लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल.नेहरा, केकड़ी के रिटर्निंग ऑफिसर श्री शंकरलाल सैनी सहित निर्वाचन से जुड़े समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
चुनाव प्रभारी अधिकारियों की बैठक 11 को
अजमेर, 9 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों के संबंध में 11 अक्टूबर गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा।