कांग्रेस के विधि विभाग ने नियुक्त किये विधानसभावार वकील

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलेट के आदेशानुसार व विधि मानवाधिकार, आर.टी.आई. विभाग के प्रदेशाध्यक्ष सुशील शर्मा के निर्देशानुसार अजमेर विधि विभाग के अध्यक्ष एडवाकेट वैभव जैन ने अजमेर की दोनों विधानसभा क्षेत्रा उत्तर व दक्षिण में 7-7 अधिवक्ताओं की कमेटी बनाकर अधिवक्ता नियुक्त किये है। उत्तर विधानसभा कमेटी में एडवोकेट ब्रजेश पाण्डे, राजेन्द्र राठौड़, राजेश ईनाणी, हबीब आलम, धर्मेन्द्र टाक, तोशिफ खान व दिनेश राठौड़ तथा दक्षिण विधानसभा कमेटी में एडवोकेट प्रशान्त शर्मा, ललित कुम्पावत, रोशन मित्तल, के.सी. जोनवाल, गुलजीत सिंह, मनोज कोटिया व संदीप नाथ को नियुक्त किया गया है।
अध्यक्ष जैन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में उत्तर व दक्षिण विधानसभा में कांग्रेसी प्रत्याशियों के आदर्श आचार संहिता की पालना, नामांकन पत्रा भरने में कानूनी सलाह, मार्गदर्शन व कानूनी मदद हेतु तथा नामांकन भरने से लेकर मतदान दिवस तथा मतगणना दिवस तक दोनों उत्तर व दक्षिण की कमेटियां में नियुक्त किये अधिवक्ता पूर्ण सक्रिय रहकर चुनाव सम्पूर्ण होने तक अपनी भूमिका निभायेंगे। जैन ने बताया कि उक्त कमेटियांे में नियुक्त अधिवक्ता तथा सभी कांग्रेसी अधिवक्ता भाजपा के प्रत्याशियों, नेताओं, पदाधिकारियों द्वारा किसी भी तरह के आचार संहिता उल्लंघन या चुनाव में खरीद फरोख्त, धांधलीबाजी व चुनाव के दौरान किसी भी तरह के भ्रष्ट आचरण से सम्बन्धित क्रियाकलापों पर नजर रखकर चुनाव अधिकारी को शिकायत करेंगे तथा अपनी सक्रिय भागीदारी निभायेंगे।

वैभव जैन, एडवोकेट
जिलाध्यक्ष
विधि, मानवाधिकार एवं आर.टी.आई. विभाग

error: Content is protected !!