विधानसभा आम चुनाव 2018 : अधिसूचना सोमवार को जारी होगी

अजमेर, 11 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए अधिसूचना सोमवार 12 नवम्बर को संबंधित रिटर्निग अधिकारी द्वारा जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आरती डोगरा ने बताया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की अधिसूचना रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर द्वारा जारी की जाएगी तथा अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की अधिसूचना रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा जारी की जाएगी। जिले के अन्य 6 विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही नामांकन प्रकिया भी उन्ही के कार्यालयों में प्रारम्भ हो जाएगी। नामांकन पत्र प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा हो सकेंगे ।
उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर 2018 सोमवार रहेगी। तत्पश्चात 20 नवम्बर 2018 मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थी अपना नाम 22 नवम्बर 2018 गुरूवार तक वापस ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान 7 दिसम्बर 2018 शुक्रवार को होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर 2018 मंगलवार को होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार चुनाव लड़ने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 10 हजार रूपये एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 हजार रूपये जमानत राशि जमा करानी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलाें से आदर्श आचार संहिता की पालना करने का आग्रह किया है।

error: Content is protected !!