चुनाव में गड़बड़ी की आशंका वाले समाजकंटकों को सूचीबद्ध करें

बीकानेर, 14 नवम्बर। विधान सभा चुनाव 2018 मद्देनजर संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने भयमुक्त व पारदर्शी चुनाव के लिए वातावरण निर्माण हेतु संभाग के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने जिलों में स्थिति विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करें तथा चुनाव के दौरान अशांति, अराजकता, अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारे को खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दें। उन्होंने कहा कि मतदान स्थलों पर उपलब्ध सुविधाओं, संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें और सम्बंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दें। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के कार्य का भी जायजा लिया जाए तथा जिन क्षेत्रों में गत चुनावों में मतदान प्रतिशत कम रहा उन पर विशेष ध्यान देकर नवाचार अपनाते हुए युवाओं तथा महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष गतिविधियां आयोजित करवाएं। चुनाव में गड़बड़ी की आशंका वाले असामाजिक तत्वों को सूचीबद्ध कर उन्हें पाबंद करें तथा उन पर कड़ी निगरानी रखे।
उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव 2018 के दौरान कानून एवं व्यवस्था और आदर्श आचार संहिता को बनाए रखने में किसी तरह की ढिलाई या अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित आचार संहिता का उल्लंघन, मतदाताओं को अवैध शराब और आपूर्ति व अन्य प्रलोभन देने वालों, सोशल मीडिया के माध्यम से शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वाले संदेशों के प्रति सजग रहकर त्वरित कार्यवाही की जाए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सभी तैयारियां पूण करें।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि महिला मतदान केन्द्रों पर पिछले चुनावों का अनुभव रखने वाली महिला अधिकारियों व कर्मचारियांे को तैनात किया जाए। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने व ले जाने तथा उनको मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी तथा स्वयंसेवक दिव्यांग मतदाताओं के मतदान के दौरान आने वाली कठिनाई को दूर करें तथा उन्हें सुगमता, सहजता से मतदान के लिए प्रेरित करें।

error: Content is protected !!