रक्तदान शिविर का आयोजन मित्तल हाॅस्पिटल में 12 जनवरी को

‘‘मेरी बेटी मेरा अभिमान’’ द्वारा किया जायेगा ‘‘रक्तदान महादान’’
अजमेर, 9 जनवरी। ‘‘मेरी बेटी मेरा अभिमान’’ के तहत रोहित सिंह सूर्यवंशी द्वारा बेटी के जन्मोत्सव पर शनिवार, 12 जनवरी 2018 को प्रातः 5 बजे से सायं 5 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मित्तल हाॅस्पिटल के ब्लड बैंक में किया जायेगा।
रोहित सिंह ने बताया कि पुत्री कनिष्का कँवर के द्वितीय जन्मोत्सव को एक सामाजिक सरोकार बनाने व मानव समाज में महत्वपूर्ण योगदान हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी इसी शिविर के तहत रक्तदाताओं का सहयोग मिला।

error: Content is protected !!