गौशाला संचालकों का सम्मेलन रविवार को

बीकानेर, 11 जनवरी। राजस्थान गो सेवा परिषद द्वारा 13 जनवरी को प्रातः 11ः30 बजे से रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ सभागार में भंवरलाल कोठारी स्मृति समारोह तथा गौशाला संचालकों का प्रदेश सम्मलेन आयोजित किया जाएगा।
समारोह के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता संत रघुनाथदास भारती करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्र जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्य के ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी तथा राजूवास एवं एसकेआरएयू के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा मौजूद रहेंगे। इस सत्र के स्वागताध्यक्ष मेघराज लोहिया और डी. पी. पचीसिया होंगे।
दोपहर 1ः30 बजे ‘जैविक खाद बनाने की विधियां एवं उपयोगिता’ विषयक सत्र होगा। इसमें वेटरनरी विश्वविद्यालय के डीन प्रो. त्रिभुवन शर्मा, प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. ए. पी. सिंह, डाॅ. इंद्रमोहन वर्मा और डाॅ. नरेन्द्र पारीक विचार रखेंगे।
गौशाला संचालकों के सम्मेलन के माध्यम से गौपालन को लाभकारी व्यवसाय बनाने, गोबर एवं गौमूत्र के उपयोग की कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया जाएगा। रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव की जानकारी देने के साथ जैविक खेती की संभावनाओं पर चर्चा होगी।

error: Content is protected !!