सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर द्वारा अजमेर शहर में रहने वाले अग्रवाल परिवारों की एक डायरेक्ट्री “अग्रवाल सारथी” बनवायी जा रही है। अध्यक्ष मनीष गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि डायरेक्ट्री में प्रविष्ट होने वाले परिवारों की संख्या अधिक होने के कारण एवं समाज बंधुओं में डायरेक्टरी के प्रति उत्साह को देखकर डायरेक्टरी के फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2019 तक बढ़ा दी गयी है। डायरेक्ट्री बनाने का मुख्य उद्ेश्य अजमेर शहर में रहने वाले समस्त अग्रवाल परिवारों की एक पृष्ठभूमी रूपी स्मारिका तैयार करना रहेगा इसी बात को ध्यान रखकर संस्था द्वारा अजमेर शहर के समस्त अग्रवाल परिवारों की प्रविष्ठी जोडनें के प्रयास किये जा रहे हैं। डायरेक्टरी का प्रबंधन देख रहे सतीश बंसल ने बताया की डायरेक्टरी के फॉर्म भरवाने में कई समाज बंधुओं और संस्थाओं का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है जो की समाज बंधुओं के घर घर जाकर उनके फॉर्म भरवा रहे हैं साथ ही अन्य लोगो को भी प्रेरित कर रहे हैं जिनमे मुख्य रूप से अजमेर अग्रवाल समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, अगम प्रसाद डाणी, विनय गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, विष्णु मंगल, संदीप गोयल, पियूष अग्रवाल, पुरषोत्तम अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, एस एन मोदी, अशोक गोयल, चाँद करण अग्रवाल, नौरत बंसल, चितलेश बंसल आदि हैं।
डायरेक्ट्री के फार्म निशुल्क उपलब्ध
संस्था कोषाध्यक्ष जय गोयल व यतीश अग्रवाल ने बताया कि इस डायरेक्ट्री के फार्म निःशुल्क निम्न स्थानों से प्राप्त एवं जमा कराये जा सकते हैं: संस्था कार्यालय मनीष कम्प्यूटर्स – केसरगंज , टाय वर्ल्ड – मदारगेट, पृथ्वी मसाले – गोल चक्कर, श्री सिक्योरिटीज – गणेश मंदिर के सामने आगरा गेट नया बाजार , चांदकरण अग्रवाल – प्रगती नगर कोटडा , मेडिको एन्टरप्राईजेज – जे एल एन शॉपिंग सेंटर , अग्रवाल कलेक्शन – राम गंज अजमेर, विनायक एंटरप्राईजेज – दीपमाला पगारानी हॉस्पिटल के पास आदर्श नगर , शैलेन्द्र अग्रवाल – मोती विहार कॉलोनी रामनगर अजमेर ।
डायरेक्टरी सम्बंधित जानकारी एवं सुझाव के लिए संस्था कार्यालय मनीष कम्प्यूटर कैसर गंज अजमेर एवं टॉय वर्ल्ड मदारगेट अजमेर पर सम्पर्क किया जा सकता है